यूरोपीयन टेक्‍नोलॉजी कंपनी बीक्‍यू ने इंडिया में पहला Ubuntu बेस्‍ड स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसके अंतर्गत Aquaris E4.5 और Aquaris E5 हैंडसेट मार्केट में उतारे हैं। हालांकि यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अगस्‍त के लॉस्‍ट तक बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे।

Aquaris E4.5
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Aquaris E4.5 में Ubuntu का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का quad-core Cortex A7 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 1जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है। कंपनी ने इस नये हैंडसेट Cortex A7 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसमें आपको 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Cortex A7 में आपको 3जी, 2जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबर्दस्त है। इसमें आपको 2500mAH की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपये है।
Aquaris E5
इसके दूसरे स्मार्टफोन Aquaris E5 में भी Ubuntu का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। वहीं इस हैंडसेट में आपको 4.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.3GHz का quad-core MediaTek प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 1जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है। कंपनी ने इस नये हैंडसेट Aquaris E4.5 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 8 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Aquaris E4.5 में आपको 3जी, 2जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह जबर्दस्त है। इसमें आपको 2150mAH की बैटरी मिलेगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari