क्रि‍केट के इत‍िहास में आज 7 जून का द‍िन बेहद खास है। आज ही के द‍िन 1975 में वर्ल्‍ड कप प्रत‍ियोग‍िता की शुरुआत हुई थी। इंग्लैंड में शुरू हुई इस प्रत‍ियोगि‍ता में कई देशों की क्रिकेट टीमों ने हि‍स्‍सा ल‍िया था। हालांक‍ि फाइनल में वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर वर्ल्‍ड कप अपने नाम कर ल‍िया था। आइए जानें इस पहले वर्ल्‍ड कप से जुड़ी कुछ खास बातें और टीमों के अब तक के सफर के बारे में...

7 जून से हुई थी शुरुआत:
वर्ल्ड कप प्रतियोगिता की 7 जून से 21 जुलाई तक खेली गई थी। उस समय एक मैच 60 ओवर का खेला जाता था। जिसमें इस प्रतियोगिता में पहले ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत और ईस्ट अफ्रीका की टीमें तो दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें थीं।
इंग्लैंड भारत का मुकाबला:
इंग्लैंड में पहले दिन भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें मुकाबले उतरी थीं। जिसमें पहले इंग्लैंड ने टॉस जीता था और बल्लेबाजी की कमान संभाली थी। वहीं इस वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में पहली गेंद फेंकी भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल ने फेंकी थीं।


वेस्टइंडीज दो बार जीती:
इस पहले वर्ल्ड कप के बाद से वेस्टइंडीज दूसरी बार 1979 में विश्वकप विजेता बनी। इसके बाद 1983 में इंडिया की क्रिकेट टीम, 1987 में ऑस्ट्रेलिया, 1992 में पाकिस्तान, 1996 में श्रीलंका, 1999 में ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता बनीं।
पांच बार जीती ऑस्ट्रेलिया:
वहीं इसके बाद लगातार दो बार और 2003, 2007 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की। 2011 में इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता। वहीं 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

कोच बनने के लिए सहवाग ने दिया सिर्फ 2 लाइन का CV, बीसीसीआई ने दिया टका सा जवाब

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra