तेलंगाना के वारंगल ज‍िले में आज मंगलवार को पुल‍िस व आतंक‍ियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान करीब 5 आतंकी मारे गये. घटना के समय पुल‍िस इन आतंक‍ियों को वारंगल कारागार से हैदाराबाद की एक अदालत में सुनवाई के ल‍िये ले जा रही थी जहां पर इन आतंक‍ियों ने भागने का प्रयास क‍िया था. यह हैदराबाद से घटना करीब 100 किलोमीटर दूर अलेर व जनगांव के बीच की है.

हथियार छीनने का प्रयास
जानकारी के मुताबिक आज पुलिस स्थानीय आतंकी समूह तहरीक गालबा ए इस्लाम (टीजीआई) के संस्थापक विकारूद्दीन अहमद वारंगल कारागार में बंद था. ऐसे में आज पुलिस उसको लेकर हैदराबाद जा रही रही थी.विकारूद्दीन अहमद के साथ ही उसके चार साथी और भी थे. पुलिस इन सभी को एक अदालत में सुनवाई के लिये ले जा रही थी. सूत्रों के मुताबकि इन लोगों खुद को पुलिस की पकड़ से छुड़ाकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया और जनगांव के करीब इन पर गोली चला दी. जिसके बाद ये सभी पांचो आतंकी मारे गये. पुलिस निरीक्षक वी. सतीश ने बताया कि इन आतंकियों ने भागने से पहले पुलिस के हथियार छीनने का प्रयास भी किया था. इसके साथ्ा ही पुलिस पर हमला भी किया. जिसके बाद पुलिस से उनकी मुठभेड़ हुयी.

 

आतंकियों की हत्या के बाद
गौरलतब है कि विकारूद्दीन अहमद उर्फ विकार एक आतंकी संगठन का संचालक था और उसने टीजीआई की स्थापना की थी. मारे गये आतंकी हैदाराबाद में अब तक हुयी गोलीबारी की कई घटनाओं व हत्या के मामलों में शामिल हैं. इसके अलावा वह 2010 में हुये हैदराबाद हैदराबाद में हुये पुलिस पर हुये सिलसिलेवार हमलों में मुख्य रूप से शामिल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो इस घटना के बाद से ही वे वारंगल कारागार में बंद हैं. बताते चले कि यह घटना  घटना नलगोंडा में मारे गये इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के दो आतंकियों की हत्या के बाद हुयी है. इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी शहीद हो गया था. कहा जा रहा है कि विकारूद्दीन अहमद इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़ा था

Posted By: Satyendra Kumar Singh