शुक्रवार से पूरे भारत में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू हो गई है.

सरकार की तरफ से गुरूवार को एक बयान में कहा कि ये सुविधा लागू की जा रही है.

वोडाफ़ोन, एयरटेल, एमटीएस, आईडिया, रिसायंस, बीएसएनएल और एमटीएलएस ने शुक्रवार से यह सुविधा देनी शुरु कर दी.

इससे आपको क्या फायदे होंगे -

1. आप शहर बदल रहे हैं तो एक नई जगह में जाने पर नया नंबर लेने की कोई ज़रुरत नहीं. एक जगह से सर्विस बंद कराइए और आपका पुराना नंबर आपका ही बना रहेगा.

एयरटेल ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व राज्यों में सुरक्षा कारणों से यह सुविधा नहीं लागू की जाएगी.

पूरे भारत में फुल मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 3 नवंबर से लागू होने वाली थी. बाद में दूरसंचार विभाग ने इसी साल 5 मई को इसकी अवधि दो महीने और बढ़ा दिया था.


Posted By: Satyendra Kumar Singh