अक्‍सर लोग सलाह देते मिल जाते हैं कि स्‍मार्टफोन लो तो थोड़ा महंगा लो। उसमें ज्‍यादा अच्‍छे फीचर्स होते हैं लेकिन शायद वे ऐसा गलत बोलते हैं। आज बाजार में काफी अच्‍छे-अच्‍छे फीचर्स वाले स्‍मार्टफोन हैं। वह भी एक साधारण बजट में। ऐसे में अगर आपका बजट 10 से 15 हजार रुपये भी है तो आप एक शानदार स्‍मार्टफोन यूजर्स बन सकते हैं। यकीन न हो तो यहां दिए 15 हजार रुपये तक वाले इन जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन को आप देख सकते हैं...


LeEco Le 2:
चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी ली-इको ने इसी साल भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन LeEco Le 2 के साथ एंट्री की है। यह स्मार्टफोन भी 11,999 रुपये में हैं। इसमें भी फीचर्स काफी खास हैं। इसमें 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा क्वालकॉल स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया गया है। 3जीबी की रैम दी गई है। इसके साथ ही इसमें 16एमपी का रियर और 8एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 पर है। यह भी डुअल सिम स्मार्टफोन है।


Samsung Galaxy J7:
इस स्मार्टफोन की कीमत 13,500 रुपये दी गई है। इसमें कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें भी 5 MP का एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा और 13 MP का एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा है। इसमें 1.6 गीगाहटर्स का Exynos प्रोसेसर दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है।

Lenovo K4 Note:
लेनेवो का K4 Note भी इसी लिस्ट में शामिल है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में एंड्रायड का लेटेस्ट 5.1 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसका डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम मिलेगी। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें 3100mAH की बैटरी मिलेगी। इसमें 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra