क्रिकेट में कब किसके सिर जीत का सेहरा बंधे और कब किसके चेहरे पर मायूसी छा जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। अब तक कई मैचों में ऐसे बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। जिसमें साधारण मानी जाने वाली टीमों ने मजबूत टीमों हराकर इतिहास रचा है। ऐसे में आइए जानें आज इन बड़े उलटफेर वाले मैचों के बारे में...


ऐसा ही एक वाकया भारतीय टीम के साथ हुआ। साल 2007 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की टीम ने भारत को 5 विकेट से हराकर बाहर कर दिया था। उस समय भारत की यह बहुत बड़ी थी क्योंकि टीम में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड जैसे दिग्गज क्रिकेटर शामिल थे। वहीं उस समय बांग्लादेश की टीम काफी कमजोर मानी जा रही थी। 2003 में 24 फरवरी का दिन श्रीलंका के लिए मायूसी भरा रहा। वहीं केन्या के लिए यादगार रहा। इस दिन केन्या ने श्रीलंका को वर्ल्डकप में 53 रन से हराया था। लोगों को यह उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि केन्या जैसी टीम श्रीलंका को हरा सकती है।
2011 का वर्ल्ड कप भी काफी उलटफेर वाला रहा है। इस दिन बैंगलोर के मैदान पर आयरलैंड की ने इंग्लैंड की टीम को 3 विकेट से हराया था। इस मुकबाले में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 329 रनों का लक्ष्य दिया था। जिससे आयलैंड ने आसानी से हासिल कर उसे हरा दिया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra