पांच भारतीय क्रिकेटरों को नाडा की तरफ से नोटिस दिया गया है। इन पांचों ने हर तिमाही जमा करने वाला फाॅर्म सबमिट नहीं किया है। जिन क्रिकेटरों को नोटिस मिला है उसमें चेतेश्वर पुजारा रवींद्र जडेजा और केएल राहुल शामिल हैं बाकी दो अन्य महिला क्रिकेटर हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल सहित पांच भारतीय अनुबंधित क्रिकेटरों को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इन क्रिकेटरों ने हर तीन महीने में जमा करने वाली डिटेल अभी नहीं सौंपी। हालांकि बीसीसीआई ने सबमिशन में देरी की वजह पासवर्ड में गड़बड़ी बताया है। नोटिस प्राप्त करने वाले अन्य खिलाड़ियों में महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा शामिल हैं। पीटीआई से बात करते हुए, नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने पुष्टि की कि बीसीसीआई की तरफ से पाचों खिलाड़ियों की तिमाही डिटेल में आई देरी की वजह बताई गई है।खिलाड़ी या संस्थान भरता है फाॅर्म


अग्रवाल ने कहा, "ADAMS (एंटी डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम्स) सॉफ्टवेयर में फॉर्म भरने के दो तरीके हैं। या तो एथलीट इसे खुद करता है या एसोसिएशन इसे अपनी ओर से भरता है। कुछ एथलीटों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती तो किसी के पास इंटरनेट की समस्या होती है। इसलिए फाॅर्म में देरी होती है।' हालांकि अग्रवाल आगे कहते हैं, 'जो एथलीट खुद से नहीं भर पाते, वे अपने संबंधित महासंघों की सहायता का उपयोग करते हैं। इसलिए बोर्ड खुद खिलाड़ियों की डिटेल भरने की जिम्मेदारी लेते हैं।' उन्होंने कहा कि कई बार क्रिकेटरों को अपने दम पर इस प्रक्रिया को पूरा करना मुश्किल लगता है।बीसीसीआई ने दिया स्पष्टीकरणडीजी नवीन अग्रवाल कहते हैं, 'इसी तरह क्रिकेट में भी, हालांकि ये लोग अच्छी तरह से योग्य हैं और वे ऐसा कर सकते हैं, शायद उनके पास जो भी कारण हैं उनके लिए समय नहीं है, इसलिए संबंधित महासंघ, बीसीसीआई ने डिटेल अपलोड करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। मगर इस बार बीसीसीआई ने पिछले तीन महीनों की डिटेल नहीं भरी। अग्रवाल ने कहा, "उन्होंने एक स्पष्टीकरण दिया है जो उचित प्रतीत होता है लेकिन एक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि ADAMS में पासवर्ड के संबंध में गड़बड़ है। अब उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है।' नाडा के महानिदेशक ने कहा कि "बीसीसीआई के स्पष्टीकरण पर चर्चा की जाएगी कि क्या इसे तीन दाखिलों में से एक के रूप में गिना जाएगा या नहीं। यह दिए गए स्पष्टीकरण पर तय किया जाएगा।' बता दें देश लॉकडाउन के अधीन है फिर भी हर तीन महीने में खिलाड़ियों को अपनी डिटेल नाडा को देनी होती है। इस गलती पर है दो साल के बैन की सजा

नाडा के नियमों के मुताबिक, तीन बार अगर यही गलती दोहराई जाए तो एंटी डोपिंग नियम उल्लंघन के तहत खिलाड़ी पर दो साल तक का बैन लग सकता है। इस मामले पर बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी का कहना है कि, अगर बोर्ड को सबमिशन में दिक्कत आ रही थी तो खिलाड़ियों से फाॅर्म भरने को क्यों नहीं कहा गया। चूंकि इस समय लाॅकडाउन चल रहा। कहीं कोई क्रिकेट मैच नहीं, तो खिलाड़ी खुद भरकर जमा कर सकते थे। मगर वो सब सोशल मीडिया पर बिजी थे। नाडा इस बार भले ही रियायत दे, मगर ये अफिशल वार्निंग हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari