-बेगूसराय के गढ़पुरा प्रखंड अंतर्गत कुम्हारसों ¨सगरैला चौर में डूबी नाव

-तैरकर बाहर निकले तीन बच्चों ने ग्रामीणों को दी सूचना

-घटनास्थल पर डीएम, एसपी समेत जिले के आलाधिकारी पहुंचे

BEGUSARAI/PATNA: गढ़पुरा थाना के कुम्हारसों ¨सगरैला चौर में रविवार को नाव डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे तैरकर बाहर निकल गए। इसकी सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही डीएम नौशाद युसूफ, एसपी मनोज कुमार, एसडीओ विनोद कुमार सिंह, एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर शैलेश कुमार, सीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष उदय सिंह, बखरी थानाध्यक्ष सुनील सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। पानी में डूबने से कुम्हारसों वार्ड क्फ् के एक ही परिवार लखन महतो की पुत्री क्ब् वर्षीय दीपम कुमारी, क्ख् वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, आठ वर्षीय पुत्री सपना कुमारी उर्फ छोटी की मौत हो गई। वही टुनटुन राय की क्ख् वर्षीय पुत्री तथा वीरेंद्र महतो उर्फ ¨टकू महतो के दस वर्षीय पुत्र सचिन की मौत हो गई। पांचोच् बच्चों का शव ग्रामीणों व स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से निकाला गया। शवों को खोजने में लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। तैर कर बाहर आच् बच्चों ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। ग्रामीण ¨सगरैला चौर की ओर दौड़ पड़े और शव को नाव से ढूंढने लगे। तैर कर बाहर आच् बच्चों में वीरेंद्र महतो उर्फ ¨टकू महतो के पुत्र राहुल कुमार, टुनटुन महतो के पुत्र रुपेश कुमार तथा बिजली महतो के पुत्र सचिन कुमार शामिल हैं।

कपड़े साफ करने गए थे बच्चे

बताया गया कि लखन महतो के घर बच्चा हुआ है। उसी के यहां से कपड़े की सफाई करने बच्चे ¨सगरैला चौर गए थे। जहां एक नाव पानी में डूबा पड़ा था। उस नाव से लड़के-लड़कियों ने मिलकर पहले पानी निकाला। इसके बाद उसमें सवार होकर जल विहार करने लगे। क्षतिग्रस्त नाव में धीरे-धीरे पानी भरने लगा और नाव डूब गई। घटना की खबर मिलते ही डीएम व एसपी समेत समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। गढ़पुरा थानाध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि परिजनों से आवेदन लेकर यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। इधर, जिला प्रशासन ने पीडि़त परिवार के सदस्यों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से प्रत्येक आश्रितों को ब्-ब् लाख रुपए का चेक दिया।

Posted By: Inextlive