दुनि‍या में बड़ी संख्‍या में ऐसे देश हैं जो खतरों से न‍िपटने के ल‍िए आर्मी यानी क‍ि सेना की तैनाती करते हैं। सभी सेनाएं अपने देशों के नागर‍िकों को हर खतरे से बचाने की ज‍िम्‍मेदारी उठाती है। जि‍ससे क‍ि लोग शांति‍ व खुशी के साथ रह सकें। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि कुछ देश ऐसे भी हैं जो बि‍ना सेना के भी शांत‍ि पूर्ण हैं। हालांक‍ि जरूरत के समय उनके पड़ोसी देश मदद करते हैं। आइए जानें इन देशों के बारे में...


तुवालूतुवालू एक छोटा सा देश है। यह देश महज 26 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। यहां सिर्फ 10000 लोगों की आबादी है। इस देश के पास भी अपनी खुद की कोई सेना नहीं है।अंडोरायूरोपीय देश अंडोरा के पास भी अपनी खुद की कोई सेना नहीं है। इसकी संधि स्पेन और फ्रांस से है। जब भी इस देश को आर्मी की जरूरत होती तो ये दोनों देश अंडोरा की मदद करेंगे। वैटिकनवैटिकन दुनिया का सबसे छोटा और सबसे कम आबादी वाला देश है। 840 लोगों की आबादी वाला वैटिकन मात्र 0.44 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यहां भी इनकी कोई आर्मी नहीं है।

लो आ गया ऐसा मैटेरियल, जिससे बने स्मार्टफोन बाहुबली भी नहीं तोड़ पाएगा!
Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra