आजकल एक बार फिर विराट कोहली छाए हुए हैं। शायद ही लोग इस समय उनसे बेहतर बल्लेबाज किसी और को मानते हों। इन दिनों भारत और इंग्‍लैंड के बीच मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में कप्‍तान विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। करियर का यह 14वां शतक लगाने वाले कोहली इंग्‍लैंड के गेंदबाजों के लिए वह इस समय सिरदर्द बने हुए हैं। ऐसे में लोगों का यही मानना है कि अभी तो शुरुआत है। अगर ऐसे ही खेलते रहे तो बहुत जल्‍द ये 5 रिकॉर्ड तोड़ देंगे...


वन डे में सबसे ज्यादा शतक:अभी वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने अपने 463 मैचों के वनडे करियर में कुल 17 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं। वहीं शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 171 वनडे मैचों में 15 शतक लगाएं हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही विराट इसे तोड़ देंगे।एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक:क्रिकेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी कोहली तोड़ सकते हैं। विराट अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 मैचों में 11 शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के 110 मैचों में 20 शतक का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन भी इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच रिकॉर्ड:


अभी सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच चुने जाने का रिकॉर्ड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 76 मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं। जिनमें 14 टेस्ट मैच औऱ 62 वनडे शामिल हैं। इसके बाद इस लिस्ट में सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है। वहीं कप्तान विराट कोहली 248 मैचों में 30 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra