-लटके 7 पैसेंजर एक-एक कर बैलगाड़ी की ठोकर से गिरे

SAMASTIPUR/PATNA: ट्रेन में लटककर यात्रा करने की कीमत पांच पैसेंजर्स को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड पर गुरुवार को करीब तीन बजे हसनपुर रोड स्टेशन के पास सकरपुरा रेलवे फाटक के पास गन्ना लदी बैलगाड़ी से ट्रेन की चपेट में आ गई। हसनपुर चीनी मिल अस्पताल में कार्यरत सुधीर कुमार मुन्ना के पुत्र प्रवीण कुमार, हसनपुर निवासी विश्वविजय प्रसाद सिंह के पुत्र कंचन सिंह, बेगूसराय के खोदाबन्दपुर के रामबाबू राय, बखरी के गोगो महतो के पुत्र संतोष कुमार और समस्तीपुर के रोसड़ा के लक्ष्मीपुर वार्ड नंबर 17 निवासी सोनू कुमार की मौत हो गई।

जुआ पटक कर भागे बैल

63348 डाउन सवारी गाड़ी करीब 2 बजकर 54 मिनट पर नया नगर रेलवे स्टेशन से रवाना होकर सकरपुरा रेलवे गुमटी के पास पहुंचने ही वाली थी कि महुआ गांव की ओर से गन्ना लदी बैलगाड़ी रेल ट्रैक के निकट बैलों के जुआ पटक कर भाग जाने से फंस गई। इसी बीच स्पीड में आ रही सवारी गाड़ी बैलगाड़ी को रगड़ते हुए निकलने लगी। इस कारण ट्रेन की पायदान पर लटके सात यात्री बैलगाड़ी की रगड़ खाकर बारी-बारी से नीचे गिरते गए। जिसमें से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Posted By: Inextlive