- गोरखनाथ एरिया के स्िप्रगर तिराहा पर पुलिस कर रही थी चेकिंग

- क्राइम ब्रांच टीम ने की जांच में पांच मोबाइल, दो बाइक बरामद

GORAKHPUR: शहर में राह चलते मोबाइल लूटकर फरार होने वाले दो नाबालिगों संग पुलिस ने पांच को अरेस्ट किया। उनके पास से लूट के पांच मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद हुई। प्रभारी एसएसपी डॉ। कौस्तुभ ने बताया कि एक बाल अपचारी को चिलुआताल पुलिस पहले भी चोरी के आरोप में अरेस्ट कर चुकी है। पकड़े गए लोगों में मोबाइल का साफ्टवेयर चेंज करने वाला दुकानदार भी शामिल है।

शुक्रवार को मिली जानकारी, पुलिस ने दबोचा

शहर में मोबाइल छीनने, लूटने की घटनाओं पर रोकथाम का निर्देश एसएसपी ने दिया। शुक्रवार को सीओ क्राइम ब्रांच प्रवीण सिंह को बदमाशों के सक्रिय होने की सूचना मिली। उनके निर्देश पर एसएचओ गोरखनाथ चंद्रभान सिंह, क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी सादिक परवेज, एसआई शंभू प्रसाद साहनी अन्य पुलिस टीम ने स्प्रिंगर मोड़ पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने दो बाइक सवार पांच की तलाशी ली। उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाशों में तीन युवकों की पहचान गोरखनाथ एरिया के हुमायूंपुर मोहल्ला निवासी अजय कुमार, सूर्य विहार कॉलोनी के त्रिभुवन सिंह और सहजनवां के पिपरवार नंबर दो में रहने वाले नील रतन तिवारी के रूप में हुई। उनके पास से पांच अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में पता लगा कि बदमाशों ने दो सेट कैंट क्षेत्र में लूटा था। लेकिन कब और कहां पर लूटपाट की थी। यह नहीं बता सके। लूट के मोबाइल फोन का ईएमआई नंबर सस्ते में दुकानदार बदल देता था। पुलिस का आरोप है कि शातिरेां संग वह भी लूटपाट के लिए निकल जाता था। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

Posted By: Inextlive