भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी से चार टेस्‍ट मैच की सीरीज शुरु हो रही है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई है ऐसे में कंगारुओं के लिए भारत को भारत में हराना आसान न होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम टेस्‍ट जीत के लिए हरसंभव कोशिश करेगी। इसमें उनका मुख्‍य हथियार स्‍लेजिंग भी शामिल होगा। कंगारु खिलाड़ी हमेशा ही विरोधी टीम के साथ जबानी जंग करते आए हैं। आज हम आपको ऐसे ही पांच मामले बताएंगे जब ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मैच के दौरान भिड़ गए सचिन जैसे दिग्‍गजों से...


2. इंग्लिश में बोल :जनवरी 2015 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी। एमसीजी में दोनों टीमों के बीच वनडे मैच खेला जा रहा था। यहां पर रोहित और वार्नर के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी। रोहित शर्मा और सुरेश रैना क्रीज पर मौजूद थे। तभी रोहित ने शॉट मारा और गेंद डेविड वार्नर के पास पहुंची। वार्नर ने थ्रो फेंका लेकिन स्टंप्स पर गेंद पकड़ने वाला कोई नहीं था। जिसके चलते रोहित ने ओवरथ्रो का रन चुरा लिया। बस यही बात वार्नर को खल गई और आ गए रोहित शर्मा से लड़ने। हालांकि रोहित उस समय हिंदी में बोल रहे थे और वार्नर बार-बार कहे जा रहे थे। 'स्पीक इंग्लिश'...वार्नर के इस व्यवहार के चलते उनकी मैच फीस पर 50 परसेंट जुर्माना लगा दिया गया।


4. बल्लेबाज ने मारी कोहनी :

साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर थी। बार्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान गौतम गंभीर और शेन वाटसन की बहस को कोई नहीं भूल सकता। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शेन वाटसन बॉलिंग कर रहे थे। गंभीर ने शॉट मारा और वह रन लेने भाग पड़े। पहला रन लेते समय वाटसन ने गंभीर से कुछ कह दिया, बस फिर क्या दूसरा रन लेते समय गंभीर ने अपनी कोहनी वाटसन के सीने पर मार दी। हालांकि बाद में गंभीर ने इस एक एक्सीडेंट बताया लेकिन आईसीसी ने उनके ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया था। 5. सचिन पर चिल्लाकर दौड़े माइकल :साल 2001 में बार्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान भी एक विवाद सामने आया था। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज माइकल स्लेटर और राहुल द्रविड़ के बीच कहासुनी हो गई थी। दरअसल द्रविड़ का कैच स्लेटर ने लिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया। बस इसी बात को लेकर स्लेटर पहले द्रविड़ से उलझ गए और बाद में सचिन की तरफ दौड़े और उन्हें भी कुछ कहने लगे। हालांकि बाद में स्लेटर ने दोनों से माफी भी मांग ली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari