फोर्ब्स द्वारा जारी की गई 100 इनोवेटिव कंपनियों में पांच भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं. जानिए कौन-कौन हैं ये कंपनियां.

इंडियन कंपनीज में हिंदुस्तान यूनीलीवर सबसे ऊपर
इस लिस्ट में हिंदुस्तान यूनीलीवर सबसे ऊपर है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी, लार्सन एंड ट्यूब्रो, सन फार्मा इंडस्ट्री और अंत में बजाज ऑटो कंपनी शामिल है. फो‌र्ब्स की इस लिस्ट में दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंपनी का दर्जा अमेरिका की सेल्सफोर्स डॉटकॉम को मिला है. यह कंपनी इस लिस्ट में नंबर वन पर है. इस लिस्ट में शामिल टॉप टेन में छह कंपनियां अमेरिका की हैं जबकि एक-एक साउथ अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड और इंग्लैंड की हैं. इंडियन कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर इस सूची में 14 वें नंबर पर है. जबकि टाटा कंसल्टेंसी नंबर 57, लार्सन एंड ट्यूब्रो 58वें, सन फार्मा इंडस्ट्री 65 वें और बजाज ऑटो 96वें नंबर पर है.
चीन की भी छह कंपनियां
इस सूची में चीन की भी छह कंपनियां शामिल हैं. इसके अलावा सिंगापुर, फ्रांस, स्विटजरलैंड, जापान, स्वीडन, ब्राजील, मैक्सिको, आयरलैंड, मलेशिया, जापान, स्पेन, बैल्जियम, पुर्तगाल, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, फिनलैंड और डेनमार्क की भी कंपनियों को भी जगह मिली है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra