भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर महिला वर्ल्ड कप 2017 के फाइनल में उतरने वाली है। मेजबान इंग्लैंड से होने वाले आज के मुकाबले जीत हार तो मैच के बाद ही पता चलेगी लेकि‍न अगर अब तक के भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखें तो जीत की पूरी उम्‍मीद है। भारत ने सेमीफाइनल में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी दावेदारी पेश क‍ी है। ऐसे में क्रिकेट फैंस की मानें तो भरतीय टीम की ये 5 मह‍िला दमदार ख‍िलाड़ी अपने बल पर जीत सकती हैं वर्ल्‍ड कप...


मिताली राज:आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। मिताली राज आज वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में पूरी टीम के साथ कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 71 रन की पारी खेली हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में मिताली ने 8 मैच खेलते हुए करीब 392 रन बनाए हैं। जिसमें इनका एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।  दीप्ति शर्मा: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे युवा खिलाड़ी मानी जाने वाली 20 वर्षीया दीप्ति को लोग भविष्य की मजबूत महिला खिलाड़ी में गिनते हैं। दीप्ति ने  मौजूदा वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट गेंदबाजी और और बल्लेबाजी दोनों में ही अपना शानदार प्रदर्शन किया है। आलरांउडर के रूप में दीप्ति ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों 200 रन बनाए और साथ ही करीब 12 विकेट लिए हैं।
राजेश्वरी गायकवाड़:


भारतीय महिला टीम में बाएं हाथ की स्पिनर 26 वर्षीया राजेश्वरी गायकवाड़ का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ है। राजेश्वरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2017 महिला वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए और एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया। राजेश्वरी को लेकर माना जाता है कि वह मैदान पर करो या फिर मरो वाली स्थिति में रहती हैं।

फाइनल से पहले मिताली राज ने दी अंग्रेजों को चेतावनीCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra