भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच जब-जब सीरीज खेली गई। कोई न कोई विवाद जरूर सामने आया। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मैच से पहले ही माइंड गेम खेलना शुरु कर देते हैं। इस बार तो हद हो गई ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने कप्‍तान कोहली पर निशाना साध कर नया विवाद खड़ा कर दिया...

1. कोहली को कहा स्वीपर :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर से सीरीज शुरु हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मज़ाक उड़ाकर नया विवाद खड़ा कर दिया। डेनिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में विराट एक क्रिकेट स्टेडियम की सफाई कर रहे हैं। इस दौरान विराट ने हाथों में झाडू पकड़ी हुई है। इस तस्वीर को फ्रीडमैन ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा, " वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के मैच से पहले लाहौर के स्टेडियम में स्वीपर झाड़ू लगा रहे हैं।' आपको बता दें कि यह तस्वीर पिछले साल के एक मैच की है, जिसमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत विराट कोहली और टीम के खिलाड़ियों ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम की सफाई की थी।

3. रोहित-वार्नर विवाद :
जनवरी 2015 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थी। एमसीजी में दोनों टीमों के बीच वनडे मैच खेला जा रहा था। यहां पर रोहित और वार्नर के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। भारतीय टीम बैटिंग कर रही थी। रोहित शर्मा और सुरेश रैना क्रीज पर मौजूद थे। तभी रोहित ने शॉट मारा और गेंद डेविड वार्नर के पास पहुंची। वार्नर ने थ्रो फेंका लेकिन स्टंप्स पर गेंद पकड़ने वाला कोई नहीं था। जिसके चलते रोहित ने ओवरथ्रो का रन चुरा लिया। बस यही बात वार्नर को खल गई और आ गए रोहित शर्मा से लड़ने। हालांकि रोहित उस समय हिंदी में बोल रहे थे और वार्नर बार-बार कहे जा रहे थे। 'स्पीक इंग्लिश'...वार्नर के इस व्यवहार के चलते उनकी मैच फीस पर 50 परसेंट जुर्माना लगा दिया गया।

5. हरभजन-साइमंड्स विवाद :
हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच 'मंकीगेट' विवाद को भला कौन भूल सकता है। सिडनी टेस्ट के दौरान साइमंड्स ने भज्जी पर नस्लीय कमेंट करने का आरोप लगाया था। इसके लिए उन पर लेवल 3 के चार्ज लगाए गए। उन्हें तीन टेस्ट मैचों के लिए बैन किया गया और 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया। हरभजन पर बैन लगने से टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नाराज हुए। बाद में सचिन तेंदुलकर की गवाही के बाद जज हेनसन ने हरभजन पर लगा बैन हटा लिया। इस विवाद के बाद दोनों टीमों में जबर्दस्त तनाव पैदा हो गया था। बाद में साइमंड्स को अपना आरोप वापस लेना पड़ा। साइमंड्स का आरोप था कि हरभजन ने उन्हें 'मंकी' बुलाया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari