पांच किलोमीटर के गंगा दौड़ में वीरेंद्र और पूजा रहे विनर

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 से पहले मोक्षदायिनी मां गंगा को निर्मल बनाने के लिए नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से आयोजित गंगा दौड़ में 1500 लोगों ने हिस्सा लिया।

कैबिनेट मंत्री व मेयर ने दिखाई झंडी

शनिवार सुबह सात बजे ही विभिन्न संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारियों के साथ स्कूली बच्चे शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर एक पर पहुंच गए थे। आठ बजे नागरिक उड्डयन एवं स्टांप पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और मेयर अभिलाषा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहा, सुभाष चौराहा, पत्थर गिरजाघर से वापस होकर सुभाष चौराहा, सरदार पटेल मार्ग, यात्रिक होटल के पास चौराहा से मुड़कर गेट नंबर एक पर पहुंच समाप्त हुई। इसमें उत्तर मध्य रेलवे में लिपिक संवर्ग में कार्यरत झूंसी निवासी वीरेंद्र कुमार पाल पुरुष वर्ग और मऊआइमा निवासी पूजा पटेल महिला वर्ग में विनर रहीं। मऊ निवासी मो। नूर हसन दूसरे और कछवां रोड वाराणसी निवासी सतीश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

स्टेडियम के धावक रहे अव्वल

पुरुष वर्ग के तीनों विजेता मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के धावक हैं। दूसरे और तीसरे नंबर के विजेता वहीं हॉस्टल में रहते हैं। महिला वर्ग में कौशांबी की सुनीता देवी सेकेंड और मऊआइमा की अंजलि पटेल थर्ड पोजिशन पर रहीं। प्रथम पुरस्कार विजेता को 21 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 10 हजार और तृतीय पुरस्कार विजेता को 5 हजार रुपये का चेक दिया गया।

सभी को देना होगा योगदान: नंदी

फ्लैग ऑफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ बनाने का संकल्प तभी पूरा होगा जब प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान दे। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि सप्ताह में कम से कम एक दिन सभी को गंगा स्वच्छता के लिए श्रमदान करना चाहिए। संचालन अपर नगर आयुक्त प्रथम ऋतु सुहास ने किया। अपर नगर आयुक्त द्वितीय संजय कुमार सिंह, व्यापारी नेता विजय अरोरा, मो। कादिर, सुहेल अहमद, सरदार जोगिंदर सिंह, लालू मित्तल, अनामिका चौधरी, रतन दीक्षित, विमलेश सिंह, कुसुमलता गुप्ता, किरन जायसवाल, कमलेश सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive