-डॉ ज्योत्सना अग्रवाल के घर आलमीरा तोड़कर जेवरात ले गये चोर

-पाटलिपुत्रा थाना के नेहरू नगर बद्री नारायण अपार्टमेंट की घटना

PATNA: आईआईटी पटना की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ज्योत्सना अग्रवाल के घर में चोरों ने पांच लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। नेहरू नगर के बद्रीनारायण अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर क्0ब् में रहने वाली ज्योत्सना अपनी मां के साथ रहती है। आईआईटी की ओर से ही वह घर उन्हें दिया गया है। फ्राइडे की सुबह जब वे उठी तो देखा कि ग्रिल के ताले काटे हुए और और आलमीरा में रखी ज्वेलरी गायब थी। इस संबंध में उन्होंने पाटलिपुत्रा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। संडे को पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस उनके घर गई और उनका बयान भी लिया। छानबीन के बाद यह पुलिस ने माना कि कोई जान पहचान वाले नहीं बल्कि यह किस चोर गिरोह का ही हाथ है। घटना के दो दिन बाद पुलिस जांच में पहुंची थी। पहले दिन एक कांस्टेबल देखकर चला गया था।

अहले सुबह ही दिया गया अंजाम

इस संबंध में प्रोफेसर ज्योत्सना ने बताया कि वे देर रात तक पढ़ती है। ऐसे में बिल्कुल सुबह में ही घटना को अंजाम दिया गया है। मूल रुप से भोपाल की रहने वाली ज्योत्सना ने बताया कि ज्वेलरी जाने से अधिक अफसोस इसलिए है उसमे काफी सोर जेवरात उनकी मां की शादी के समय के थे और उनकी नानी के दिये गहने भी थे। दुबारा बनाने पर वह नहीं मिल पाएंगे। एक इमोशनल टच था उन गहनों से। पुलिस की ओर से चोरों को पकड़ने आ आश्वासन तो मिला है मगर देखा जाय।

Posted By: Inextlive