यूपी के एटा में एक घर में पांच लोगों के शव पाए गए हैं। मतकों में दो महिलाएं दो बच्चे व एक बुजुर्ग शामिल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एटा (यूपी) (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के एटा में सिंगार नगर इलाके में एक शनिवार को एक परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक शनिवार को एक महिला दिव्या (37) का शव उसके ससुराल में पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को घर की छानबीन के दाैरान चार शव और पड़े मिले। इसमें मृतक दिव्या की बहन बुलबुल (27), बेटा आरुष (8) और एक अन्य बच्चे का शव मिला। ये तीनों शव एक कमरे में पाए गए। इसके बाद पुलिस को मृतक दिव्या के ससुर 75 वर्षीय राजेश्वर पचौरी का शव घर की दूसरी मंजिल में पड़ा मिला।

मृत दिव्या के गले पर चोट के निशान

पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक महिला दिव्या के गले पर चोट के निशान थे, जबकि अन्य शवों के पास सल्फास की गोलियां और कीटाणुनाशक की एक बोतल मिली है। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है। पुलिस करीबियों व पड़ोंसियों से पूछताछ कर रही है। वहीं एक घर में पांच शव पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैली है। इस घटना को लेकर लोग काफी डरे हुए है।

Posted By: Shweta Mishra