मेरठ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 55 पहुंचा

शास्त्रीनगर सेक्टर-13 के तीन मरीज मरीज और मिले

एक मरीज खरखौदा तो एक रोहटा क्षेत्र का

Meerut । मेरठ में कोरोना पेशेंट्स का आंकड़ा रविवार को 55 पर पहुंच गया। सीएमओ डॉ। राजकुमार बताया कि रविवार को पांच नए मरीजों में कोरोना पॉजिटव पाया गया है, जिनमें तीन मरीज शास्त्रीनगर सेक्टर 13 के हैं और एक मरीज खरखौदा और एक मरीज रोहटा का है।

42 सैंपल जांच को भेजे

सीएमओ ने बताया कि कुल 42 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते अब मेरठ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 55 हो गया है, जिनमें से 9 मरीज ठीक होकर घर चले गए तो एक मरीज की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी।

मिली थी क्लीन चिट

दरअसल, शनिवार को नौ कोरोना पॉजिटिव रहे मरीजों को मेडिकल कॉलेज से क्लीन चिट दे दी गई। सभी की दो बार पोस्ट कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई थी। इनमें मेरठ के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज और क्त्रॉकरी कारोबारी समेत उनके परिवार के सात अन्य लोग शामिल थे। वहीं फिलीपींस से लौटी एक एमबीबीएस की एक स्टूडेंट भी क्लीन चिट पाने वालो में शामिल थी।

Posted By: Inextlive