-क्षमता वृद्धि के लिए पॉवर कॉरपोरेशन को भेजा था प्रस्ताव

- लॉकडाउन के दौरान पांच एमवीए का बनाया गया उपकेंद्र

क्षमता वृद्धि के लिए पॉवर कॉरपोरेशन को भेजा था प्रस्ताव

- लॉकडाउन के दौरान पांच एमवीए का बनाया गया उपकेंद्र

GORAKHPUR: GORAKHPUR: खोराबार उपकेंद्र से जुड़े सात हजार कंज्यूमर्स को लो- वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए पॉवर कॉरपोरेशन ने लॉकडाउन के दौरान 70 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। मंजूरी मिलने के रामगढ़ में पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।

लो- वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

पिछले कई साल से लो-वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे खोराबार एरिया के लोगों को राहत मिली है। पॉवर कॉरपोरेशन ने ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। लॉकडाउन के दौरान उपकेंद्र बनाने के लिए लगभग 70 लाख रुपए की मंजूरी दी थी। बजट मिलते ही खोराबार स्थित रामगढ़ में चिहिंत जमीन पर पांच एमवीए का उपकेंद्र स्थापित कर दिया गया है। नया उपकेंद्र बनने से खोराबार से जुड़े इंजीनियरिंग कॉलेज समेत एक दर्जन से अधिक मोहल्ले वालों को लो-वोल्टेज से राहत मिलेगी।

वर्जन

खोराबार में नया उपकेंद्र बन कर तैयार हो चुका है। इससे सप्लाई भी शुरू कर दी गई है। अब लो-वोल्टेज की दिक्कत नहीं होगी।

ई। यूसी वर्मा, एसई सिटी

Posted By: Inextlive