आईपीएल में फिक्सिंग के एक टीवी चैनल के खुलासे ने इसकी गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई को झकझोर कर रख दिया है. इस मुद्दे पर आज हुई काउंसिल की इमरजेंसी मीटिंग में उन सभी पांच खिलाड़ियों को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है जिन्हें चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में फिक्सिंग के लिए मोलभाव करते दिखाया था. निलंबन पर बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है.


जिन क्रिकेटरों को निलंबित किया गया है उनमें पुणे वॉरियर्स के मोहनीश मिश्रा, किंग्स इलेवन पंजाब के शलभ श्रीवास्तव, डेक्कन चार्जर्स के टी पी सुधींद्र, किंग्स इलेवन पंजाब के अमित यादव और दिल्ली के एक क्रिकेटर अभिनव बाली शामिल हैं.आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने निर्णय लिया है कि स्टिंग ऑपरेशन में फंसे खिलाड़ियों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन होगा. ये कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी और 15 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों से पूछताछ करेगी. जांच पूरी होने तक इन खिलाड़ियों को सस्पेंड रखा जाएगा.

Posted By: Kushal Mishra