बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। जैकी को जग्‍गू दादा नाम से भी जाना जाता है। 200 से अधिक फिल्‍मों में काम कर चुके अभिनेता जैकी की रियल से लेकर रील लाइफ काफी इंट्रेस्‍टिंग रही हैं। आज सबसे खास बात तो यह है कि इनके बच्‍चे भी बॉलीवुड में डेब्‍यू कर चुके हैं। ऐसे में आइए आज इस खास दिन पर जानें जैकी श्रॉफ की लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी ही 5 बातें...


मॉडल के रूप मेंजैकी श्रॉफ का जन्म 1 फ़रवरी 1957 को गुजराती परिवार में हुआ था। इनके पिता गुजराती और इनकी मां कजाकिस्तान की तुर्क थीं। करीब नौ भाषाओं के जानकार जैकी का असली नाम जय किशन काकूभाई है। यह लंबे समय तक मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चौल में बीता है। जैकी को बचपन से ही अभिनय का बेहद शौक था। हालांकि फिल्मों में आने से पहले जैकी ने एक मॉडल के रूप में भी काम किया था। जैकी ने अब तक करीब 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है। आज वे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं। रोचक तरीके से हुई
आयशा से इनकी शादी भी कुछ ऐसे ही रोचक तरीके से हुई। जैकी की नजर आएशा पर तब पड़ी थी जब 13 साल की थीं और स्कूल यूनिफॉर्म में बस में बैठी थीं। दोनों तभी प्यार हो गया और इन्होंने एक दूसरे के साथ टाइम भी स्पेंड किया। हालांकि इनकी लव स्टोरी आसान नहीं थीं क्यों उस समय जैकी पहले से ही किसी के प्रेम में थे। उनकी गर्लफ्रेंड अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करने गई थी। उसके वापस आने पर उन्हें शादी करनी थी। ऐसे में आयशा ने एक दिन उनकी गर्लफ्रेंड को अपने और जैकी के प्यार के बारे में बता दिया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाली। पुरस्कार अवॉर्ड मिला
जैकी श्रॉफ ने फिल्म स्वामी दादा, हीरो, अंदर बाहर, युद्ध, तेरी मेहरबानियां, पाले खां, अल्लाह रख्खा जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा उनकी फिल्में कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा, मैं तेरा दुश्मन, त्रिदेव, वर्दी, दूध का कर्ज, सौदागर, किंग अंकल, खलनायक, गर्दिश, त्रिमूर्ति, रंगीला काफी फेमस हुईं। जैकी श्रॉफ को अपने फिल्मी करियर में कई सारे अवॉर्ड मिले हैं। जेकी श्रॉफ को पहली बार 1990 में फिल्म परिंदा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार अवॉर्ड मिला था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra