अगस्त 2016 में चौकीदार की हत्या कर हो गया था फरार

ALLAHABAD: पांच हजार का इनामी हत्यारोपी शंकर पटेल उर्फ गोलू को उतरांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर और ट्राली अमेठी जनपद से बरामद किया है। गोलू पर एक भट्टे पर काम करने वाले चौकीदार की हत्या करने का आरोप था। कत्ल के बाद से पुलिस को गोलू की तलाश थी। उसे छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसपी गंगापार सुनील कुमार ने उसे मीडिया के सामने पेश किया। एसपी ने बताया कि शंकर उर्फ गोलू पुत्र समर पटेल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के परपेडी सोडाडीह गांव का रहने वाला है। पिछले साल वह उतरांव थाना क्षेत्र स्थित बरेठी गांव में प्रेमचंद्र के भट्ठे पर काम करता था। इसी दौरान उसका भट्ठे पर काम करने वाली छत्तीसगढ़ की एक महिला से सम्पर्क हो गया। इसी भट्ठे पर बरेठी निवासी प्रेमचंद्र चौकीदार का काम करता था। वह गोलू की विवाहिता प्रेमिका पर भी गलत निगाह रखता था। नौ अगस्त 2016 को गोलू ने चौकीदार की हत्या कर दी और टैक्टर लेकर भाग गया। एसएसपी ने कातिल पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

Posted By: Inextlive