नौचंदी, सरयू और मनवर संगम पकड़ने के लिए जाना होगा प्रयाग और प्रयागघाट

ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी पूरी, इलाहाबाद जंक्शन पर लोड कम करने की कवायद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नौचंदी, सरयू, मनवर संगम, जौनपुर पैसेंजर और हरिद्वार एक्सप्रेस से सफर करने वाले पैसेंजर्स को अब ट्रेन पकड़ने के लिए अपना रास्ता बदलना पड़ेगा। इन पांचों ट्रेन से सफर करने के लिए इलाहाबाद जंक्शन नहीं बल्कि प्रयाग और प्रयागघाट रेलवे स्टेशन जाना होगा। क्योंकि शिवरात्रि के अगले दिन यानी पांच और छह मार्च से पांचों ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन से प्रयाग और प्रयागघाट स्टेशन पर शिफ्ट की जा रही हैं।

जंक्शन का लोड होगा कम

इलाहाबाद जंक्शन से ट्रेनों का लोड कम करने की तैयारी बहुत पहले से चल रही थी। कुंभ मेला के दौरान ही ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया। अब कुंभ मेला का आखिरी स्नान पर्व चार मार्च को संपन्न होने के अगले दिन ही इलाहाबाद जंक्शन से पांच ट्रेनों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

ये ट्रेनें की जा रही शिफ्ट

05 मार्च से

14512 नौचंदी एक्सप्रेस 9.40 पर प्रयाग से रवाना 10.00 बजे प्रयाग घाट आगमन

14118 मनवर संगम एक्सप्रेस 20.40 पर प्रयागघाट से होगी रवाना

06 मार्च से

14116 हरिद्वार एक्सप्रेस 7.26 पर प्रयाग से रवाना, 7.45 प्रयागघाट आगमन

14126 सरयू एक्सप्रेस 8.27 पर प्रयाग से रवाना, 8.50 पर प्रयागघाट आगमन

54108 जौनपुर पैसेंजर 9.58 पर प्रयाग से रवाना, 10.20 पर प्रयागघाट आगमन

06 मार्च को

14511 नौचंदी एक्सप्रेस 17.20 पर प्रयाग घाट से होगी रवाना

14115 हरिद्वार एक्सप्रेस 23.35 पर प्रयागघाट से होगी रवाना

14125 सरयू एक्सप्रेस 18.05 पर प्रयागघाट से होगी रवाना

54107 जौनपुर पैसेंजर 16.50 बजे प्रयागघाट से होगी रवाना

14117 मनवर संगम एक्सप्रेस 4.20 पर प्रयागघाट से होगी रवाना

इलाहाबाद जंक्शन पर ट्रेनों का बोझ सबसे ज्यादा है। इसे कम करने के लिए कुछ ट्रेनों को प्रयागघाट स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है। आने वाले समय में कुछ और ट्रेनें जंक्शन से शिफ्ट की जाएंगी।

गौरव कृष्ण बंसल

सीपीआरओ

Posted By: Inextlive