PRAYAGRAJ: इलाहाबाद हाईकोर्ट के सात न्यायमूर्तियों की बृहद पीठ (फुल बेंच) द्वारा जनहित याचिका संख्या 15895/2015 की सुनवाई की जा रही है। बेंच द्वारा सात दिसंबर 2018 को यूपी के सभी अधिवक्ताओं की सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं व न्यायिक कार्य बाधित होने सहित अन्य मामलों की सुनवाई की गई। मुख्य रूप से सीतापुर जिला न्यायालय के अधिवक्ताओं पर पुलिस व अधिकारियों द्वारा बलपूर्वक कार्यवाही के मामलों का भी बेंच ने संज्ञान लिया।

समस्याओं पर होगा मंथन

पीठ द्वारा अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद को एमिकस क्यूरी/न्याय मित्र नियुक्त किया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं के बारे में याचिका की अगली सुनवाई के दौरान सुझाव प्रस्तुत करें। एसोसिएशन द्वारा पूर्व में प्रस्ताव भी पारित किया गया है कि पूरे प्रदेश के जिला न्यायालय के अध्यक्ष/सचिव की एक आम सभा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पुस्तकालय कक्ष लाइब्रेरी हाल में अधिवक्ता संरक्षण बिल लागू करने के लिए बुलाई जाय। सभा में पारित प्रस्ताव को सूबे की सरकार के समक्ष पेश किया जाय। अध्यक्ष इंद्र कुमार चतुर्वेदी व महासचिव अविनाश चंद्र तिवारी द्वारा बताया गया कि पांच जनवरी को सुबह दस बजे जिला न्यायालयों के अध्यक्ष व सचिव की आम सभा बुलाई गई है। सभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वर्तमान एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन वीसी मिश्र भी उपस्थित रहेंगे।

Posted By: Inextlive