-ईद व रथयात्रा मेला के मद्देनजर 13 थानों की फोर्स संग सशस्त्र बल के जवानों ने सिटी में किया फ्लैग मार्च

VARANASI

ईद और रथयात्रा मेला एक साथ पड़ जाने के कारण पुलिस बल खासा परेशान है। सुरक्षा की दृष्टि से खुराफातियों को डराने और पब्लिक को फील गुड कराने के लिए मंगलवार को पुलिस फोर्स ने शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया। एसएसपी आकाश कुलहरि के निर्देश पर भेलूपुर से शुरू हुआ मार्च कई संवेदनशील और अतिसंवेदशील इलाकों से होता हुआ गुजरा।

त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस फोर्स भेलूपुर से पैदल और गाडि़यों पर सवार होकर मार्च को निकली। भेलूपुर, बजरडीहा, खोजवा, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया, नई सड़क, चेतगंज, रामकटोरा होते हुए जैतपुरा और आदमपुर के कई इलाकों में पुलिस फोर्स टहली। इस दौरान क्फ् थानों की पुलिस फोर्स संग कई सीओज, मजिस्ट्रेट और सशस्त्र पुलिस बल के जवान भी गाडि़यों और वज्र पर पोजिशन लिए बैठे हुए थे। एसएसपी का कहना है कि ईद और रथयात्रा मेले के चलते शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए ये मार्च निकाला गया।

Posted By: Inextlive