-सैय्यद नगर में है मंदिर, रात को हरकत की गई, पुजारी, श्रद्धालु समेत इलाकाई लोगों ने हंगामा किया

-सीओ और एसीएम ने समझाकर शांत कराया, नया ध्वज लगाया

KANPUR : कल्याणपुर में एक बार फिर अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस बार अराजक तत्वों ने शिव मंदिर को निशाना बनाया। उन्होंने रामनवमी पर मंदिर में लगाए ध्वज को जला दिया। जिससे एक समुदाय के लोग भड़क गए। गुस्साएं लोगों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की। सूचना पर सीओ और एसीएम सर्किल की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाकर लोगों को शान्त कराया। इसके बाद मंदिर में नया ध्वज लगाया गया।

सीओ ने मंदिर में की पूजा

सैय्यद नगर में शिवजी का प्राचीन मंदिर खुशलेश्वर है। यहां हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। रामनवमी पर मंदिर में ध्वज लगाया गया था, जिसे शनिवार को अराजक तत्वों ने जला दिया। सुबह पुजारी मंदिर पहुंचे तो जला ध्वज देख उनके होश उड़ गए। कुछ ही देर में वहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी कर दी। जिससे वहां पर और तनाव की स्थिति हो गई। सूचना पर कल्याणपुर इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, सीओ और एसीएम फोर्स समेत मौके पर पहुंच गए। सीओ ने श्रद्धालुओं के साथ शिव जी की पूजा की, जिसे देख लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद नया ध्वज मंगाकर उसे मंदिर में लगाया गया। सीओ ने अराजकतत्वों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।

Posted By: Inextlive