80 मिनट में लखनऊ और 75 मिनट में पहुंचेंगे पटना

उड़ान योजना के तहत इलाहाबाद से छोटे शहरों के लिए हवाई यात्रा की शुरुआत

ALLAHABAD: छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की केंद्र सरकार की 'उड़ान' योजना ने इलाहाबाद से लखनऊ और पटना की राह आसान कर दी है। गुरुवार का दिन प्रयाग के लिए ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि इन दोनो शहरों को जोड़ने वाली फ्लाइट सेवा का शुभारंभ होगा। 16 जून से नागपुर और इंदौर के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

बुक हो गई 100 परसेंट सीट

14 जून से इलाहाबाद से लखनऊ और पटना के लिए शुरू होने वाले उड़ान के लिए रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत निर्धारित 36 सीट बुक हो चुकी है। डायनेमिक फेयर के तहत इलाहाबाद से लखनऊ का किराया 1361 तक और पटना का टिकट 3421 रुपये पर बुक हुआ।

लो फ्लोर बस से पहुंचेंगे यात्री

एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को विमान तक पहुंचाने के लिए जेट एयरवेज ने दिल्ली से लो फ्लोर बस मंगाई है। ये बसें मंगलवार को ही एयरपोर्ट पहुंच गई। टर्मिनल पर निर्माण कार्य के चलते पैसेंजर्स को लो फ्लोर बस से करीब 400 मीटर तक ले जाया जाएगा।

सीएम भी शामिल होंगे प्रोग्राम में

इस बड़े मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ को भी बुलाया गया है लेकिन मुख्यमंत्री आएंगे या नहीं, इसको लेकर देर शाम तक असमंजस बना रहा। अलग बात है कि सारी तैयारियां उनकी मौजूदगी को ध्यान में रखकर की गयी हैं। सीएम की गैरमौजूदगी में गुरुवार को बमरौली एयरपोर्ट पर होने फ्लाइट सेवा का शुभारंभ प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी करेंगे। बुधवार को समारोह को लेकर पूरे दिन बम्हरौली एयरपोर्ट पर तैयारी चलती रही।

इलाहाबाद से पटना की दूरी

वाया ट्रेन 352 किलोमीटर

टाइम ड्यूरेशन 6.30 घंटा न्यूनतम

राजधानी एक्सप्रेस 4.54 घंटा

इलाहाबाद से पटना के लिए 61 ट्रेन

वाया रोड 390 किलोमीटर

टाइम ड्यूरेशन न्यूनतम नौ घंटे

इलाहाबाद से लखनऊ

दूरी वाया ट्रेन 194 किलोमीटर

ड्यूरेशन चार घंटा न्यूनतम

वाया रोड 201 किलोमीटर

टाइम ड्यूरेशन चार घंटा न्यूनतम

लखनऊ-इलाहाबाद-पटना फ्लाइट

मंगलवार, गुरुवार और रविवार

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3555 लखनऊ से 6.50 बजे उड़ान भरेगी, सुबह 7.55 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3558 इलाहाबाद से सुबह 8.20 पटना के लिए उड़ेगी, 9.35 बजे पटना पहुंचेगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3557 सुबह 10.10 बजे पटना से इलाहाबाद के लिए उड़ान भरेगी। 11.45 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3556 दोपहर 12.40 पर इलाहाबाद से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी, 2.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

इलाहाबाद एयरपोर्ट से लखनऊ व पटना फ्लाइट के उड़ान की तैयारी पूरी हो चुकी है। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री उड़ान का शुभारंभ करेंगे। 16 जून से नागपुर और इंदौर के फ्लाईट की शुरुआत होगी।

अएरएस मिश्रा

डायरेक्टर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया

जेट एयरवेज के 72 सीट वाले एयरबस से अब इलाहाबाद के लोग लखनऊ और पटना की हवाई यात्रा कर सकेंगे। आरसीएस स्कीम के तहत सभी सीट बुक हो चुकी हैं। पैसेंजर्स को हर सुविधा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास होगा।

गौरव साहनी

मीडिया प्रभारी, जेट एयरवेज

Posted By: Inextlive