RANCHI : 3559 रुपए में एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई और 3916 रुपए में जेट एयर की फ्लाइट से दिल्ली. यह सुनना भले ही आपको मजाक लगे पर यह सच्चाई है. बस इसके लिए आपको तीन महीने पहले इन जगहों की फ्लाइट की एडवांस बुकिंग करानी होगी. टूर एंड ट्रैवेल्स ऑपरेटर्स का कहना है कि प्लांड वे में टिकट्स की बुकिंग करके पैसेंजर्स अच्छे-खासे पैसे बचा सकते हैं.


Date के आस-पास न लें ticketसिटी के एक टूर एंड ट्रैवेल ऑपरेटर ने बताया कि अक्सर लोग जिस दिन ट्रैवेल करना हो, उससे दो-तीन दिन पहले या एक वीक पहले टिकट बुक कराते हैं। इससे टिकट खरीदना महंगा हो जाता है। ऐसे में पैसेंजर्स को ट्रैवेल डेट के आस-पास टिकट नहीं खरीदना चाहिए।

50 % की होगी saving
क्लब रोड स्थित शांति टूर एंड ट्रैवेल्स के ओनर प्रशांत शुक्ला ने बताया कि कस्टमर का टूर अगर पहले से फिक्स है, तो उसे तीन महीने पहले टिकट्स की खरीदारी कर लेनी चाहिए। अगर पैसेंजर्स ऐसा करते हैं, तो उन्हें निश्चित रूप से टिकट के पैसे में 50 परसेंट की बचत होगी। टिकट्स की बुकिंग होने पर टिकट का बेस रेट बढ़ता जाता है। हालांकि प्लेन टिकट्स का रेट एयरलाइन्स और आईटीए डिसाइड करते हैं, पर थोड़ी प्लानिंग करके लोग ट्रैवेल करें, तो आसानी से पैसे बचाए जा सकते हैं। एक तरह से यह आइडिया फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व की तरह काम करता है, क्योंकि शुरुआत में सीट्स की अवेलेबिलिटी होती है और पहले बुकिंग कराने पर पैसे कम लगते हैं।

Posted By: Inextlive