हवाई यात्रा करने वाले के लि एक खुशखबरी है। केंद्र सरकार अब हवाई यात्रा सस्‍ती करने की तैयारी कर रही है। कल शुक्रवार को नागर विमानन नीति का नया मसौदा पेश किया गया जिसके तहत छोटी दूरी की उड़ान महज 2500 रुपये में की जाएगी। इसके अलावा विदेश में घरेलू विमानन कंपनियों की सेवाएं शुरू करने जैसी सेवाएं शामिल है।


शहरों और कस्बों तक उड़ान
जानकारी के मुताबिक हवाई यात्रा करने वाले के लिए केंद्र सरकार जल्द ही कई हितकारी स्कीम लाने जा रही है। केंद्र सरकार की योजना पूरी तरह से पास हो गई तो जल्द ही छोटी दूरी की उड़ान महज 2500 रुपये में की जा सकेगी। यह छोटी दूरी लगभग एक घंटे की होगी। कल शुक्रवार को नागर विमानन नीति का नया मसौदा पेश किया गया, जिसमें किफायती लागत पर छोटे शहरों और कस्बों तक उड़ान सेवाएं शुरू करने की खाका तैयार हुआ। इसके अलावा विदेश में भी घरेलू विमानन कंपनियों की सेवाएं शुरू करने की प्रक्रिया थोड़ी आसान करने की भूमिका तैयार हुई है। सबसे खास बात तो यह है कि इस मसौदे में हवाईअड्डों का उन्नयन, हेलीकॉप्टर सेवाएं, रखरखाव क्षेत्र में निवेश बढ़ाना, बेहतर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, कार्गो कारोबार का विकास आदि शामिल है। इसके अलावा हवाई अड्डे के प्रबंधन एवं सुरक्षा को भी इस मसौदे को तरजीह दी गई है। लगभग 90 ही संचालन में


इस संबंध में नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नायन चौबे का कहना है कि राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति का लक्ष्य लोगों की हवाई यात्रा को सुलभ बनाना है। इसके साथ ही लोगों को इससे काफी तेजी से जोड़ना है। उनका कहन है कि देश में लगभग 430 हवाई पट्टियां और हवाई अड्डे बने हैं लेकिन इसमें से लगभग 90 ही संचालन में हैं। ऐसे में अब इस दिशा में काफी तेजी से प्रयास किए जा रहे है। जिससे अब बिना उपयोग वालके इन हवाईअड्डों को 50 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत बनाया जाएगा। इसके साथ ही उनका कहना है कि राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति का उद्देश्य 2022 तक प्रतिवर्ष 30 करोड़ घरेलू टिकटों की बिक्री कराना है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra