रहस्यमय तरीके से लापता हुए मलेशियाई विमान एमएच370 को लेकर अब नया दावा यह है कि वह भारत के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुआ. ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने बुधवार को कहा कि उन्हें दक्षिण भारत के पास पानी के अंदर से हल्की फ्रीक्वेंसी के ध्वनि संकेत मिल रहे हैं. जबकि गत मार्च कोच्ची से फुकेट की जलयात्रा करने वाली एक ब्रिटिश महिला का दावा है कि शायद उन्होंने एक विमान को जलते हुए देखा था.


पानी के भीतर की आवाज का ऑडियो जारीशोधकर्ताओं ने रहस्यमयी ध्वनि का पता लगाया है जो शायद समुद्री प्रभाव के चलते पैदा हुई हों. इस हलचल को हिंद महासागर में गत 8 मार्च को मलेशियाई विमान के सैटेलाइट ट्रांसमिशन से संपर्क टूटने के समय रिकार्ड किया गया था. विमान में पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे. उन्होंने पानी के भीतर की आवाज की एक ऑडियो जारी की है. उनका कहना है कि शायद यह लापता विमान के अंतिम क्षणों से जुड़ी हो सकती है. ब्रिटिश महिला का दावा जलता विमान देखा
वहीं ब्रिटिश महिला 41 वर्षीय कैथरीन टी का दावा है कि शायद उन्होंने एक विमान को जलती अवस्था में देखा था. उस समय वह अपने पति के साथ कोच्ची से फूकेट जा रही थीं. उन्होंने संयुक्त एजेंसी समन्वयक केंद्र को इसकी जानकारी दी, जो विमान की खोज अभियान को संचालित कर रहा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी कैथरीन के दावे पर गौर कर रहे हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh