-25 मार्च को बंद हुई थी गोरखपुर से उड़ान

-आने वाली फ्लाइट फुल, जाने वाली की सीटें खाली

-हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली की आज से उड़ान

GORAKHPUR: आज से दो महीने पहले जब लॉकडाउन लगा तब 25 मार्च से फ्लाइट्स के भी पहिए लॉक हो गए। जो फ्लाइट जहां थी वहीं उसे रोक दिया गया। जिंदगी की गाड़ी एक बार और पटरी पर आती देख सभी एयरपोर्ट्स पर खड़ी फ्लाइट्स आज से एक बार फिर उड़ान भरने जा रही हैं। गोरखपुर से मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए आज से फ्लाइट उड़ेंगी। टूर प्लानर की मानें तो पहले दिन गोरखपुर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स से जाने वालों के बेहद कम टिकट बुक हुए हैं। वहीं मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद से आने वाली तीनों फ्लाइट्स की सीटें फुल हो गई हैं।

एयरपोर्ट पर तैयारी पूरी

सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स को दो घंटे पहले पहुंचना होगा। इस दौरान उनकी अच्छे से जांच होगी। बिना मास्क और सेनेटाइज कराए किसी भी पैसेंजर को ट्रेवेल करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। साथ ही बाहर से आने वाले एयर पैसेंजर्स को उनके घरों में क्वारंटीन किया जाएगा। घर में अरेंजमेंट ना होने की दशा में उनके लिए क्वारंटीन के लिए दूसरी जगह देखी जाएगी। एयरपोर्ट पर एयर पैसेंजर्स की जांच के लिए मेडिकल टीम भी मुस्तैद रहेगी।

1 जून से बढे़गी पैसेंजर्स की संख्या

गोरखपुर टूर प्लानर ने बताया कि ज्यादातर पैसेंजर्स ने दूसरी जगहों के एजेंट या फिर खुद से टिकट बुक कराएं हैं। उनके पास केवल टिकट और फ्लाइट्स की टाइमिंग को लेकर क्वेरी ही आई है। टूर प्लानर को उम्मीद है कि 1 जून से आने जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या बढ़ेगी। 1 जून की बुकिंग के टिकट पैसेंजर्स उनसे बुक भी करा रहे हैं।

ये रूल्स जरूर करें फॉलो

-फ्लाइट की तय टाइमिंग से 2 घंटे पहले पहुंचने पर ही मिलेगा एयरपोर्ट में प्रवेश।

-पैसेंजर्स को मास्क और ग्लब्स पहनकर आना होगा।

-पैसेंजर्स को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना अनिवार्य है।

-14 साल से कम के बच्चे के लिए ये एप अनिवार्य नहीं है।

-इस एप पर हरे रंग को न दिखाने वाले पैसेंजर्स को प्रवेश मिलेगा।

-टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने से पहले सभी पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य है।

-पैसेंजर्स को ट्रालियों को यूज करने का कारण बताना होगा।

-टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से पहले पैसेंजर्स के सामान सेनेटाइज किए जाएंगे।

-जूते को भी कीटाणु रहित किया जाएगा।

-चेक-इन काउंटर अधिक होंगे ताकि भीड़ ना हो।

-टर्मिनल भवन और लाउंज में समाचार पत्र या पत्रिकाएं अवेलबल नहीं रहेंगी।

-हर जगह हैंड सेनेटाइजर अवेलबल रहेगा।

आज का शेड्यूल

दिल्ली की फ्लाइट का शेडयूल- स्पाइस जेट

अराइवल - दोपहर 11.30 बजे

डिपार्चर - दोपहर 12.30 बजे

एयर इंडिया का शेड्यूल

अराइवल - दोपहर 15.15

डिपार्चर- दोपहर बाद 16.00 बजे

मुंबई के लिए स्पाइस जेट

अराइवल - दोपहर 13.30 बजे

डिपार्चर- दोपहर 14.30 बजे

हैदराबाद के लिए इंडिगो

अराइवल - दोपहर 09.30 बजे

डिपार्चर - दोपहर 10.30 बजे

वर्जन-

गोरखपुर एयरपोर्ट पर सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे इसके लिए पैसेंजर्स को भी अवेयर रहना होगा। पैसेंजर्स एयरपोर्ट पर आने से पहले एक बार गाइड लाइन जरूर पढ़ लें। उसी के हिसाब से अपनी तैयारी करें। इससे उन्हें परेशान नहीं होना पडे़गा।

एके द्विवेदी, एयरपोर्ट डाएरेक्टर

Posted By: Inextlive