देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के बड़े पदों में कुछ खास बदलाव हुए है। जिनमें अब कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ सचिन बंसल अब कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालेंगे। वहीं सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी सीओओ बिनी बंसल नए सीईओ के रूप में नियुक्‍त हुए हैं।


माइन्त्रा के चेयरमैनदेश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के प्रबंधन में परिवर्तन किया गया है। जिसमें अब कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सचिन बंसल ने अब कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार संभाला है। जिसमें सचिन आला अधिकारियों के लिए मेंटॉर की भूमिका निभाएंगे। वह निवेश की नई नई संभावनाएं तलाशेंगे और कंपनी को नयी दिशा देने में मदद करेंगे। इसके अलावा वहीं अब सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) बिनी बंसल नए सीईओ की भूमिका निभाएंगे। वह कंपनी के बेहतर प्रदर्शन आदि की दिशा में ध्यान देंगे। इसके अलावा कॉमर्स, ई कार्ट औऱ माइन्त्रा आदि का नेतृत्व बिन्नी बंसल ही करेंगे। हालांकि इस दौरान कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि मुकेश बंसल कॉमर्स प्लेटफॉर्म के प्रमुख और माइन्त्रा के चेयरमैन भी बने के रूप में रहेंगे।एक बड़ी हिस्सेदारी
वहीं  इसके साथ ही अब मानव संसाधन, वित्त, विधि, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और कॉरपोरेट डेवलपमेंट जैसे प्रमुख विभागों के प्रभारी भी सीधे-सीधे बिन्नी को रिपोर्ट करेंगे। वहीं प्रंबधन को लेकर हुए इन बदलावों पर सचिन बंसल काफी खुश हैं। उनका कहना है कि आज ऑनलाइन बाजार में भी काफी प्रतिस्पर्धा है। जिससे ये सफर काफी रोमाचंक है। जिसमें देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट विशेष भूमिका निभा रही है। वहीं बिन्नी का कहना है कि कंपनी बड़े स्तर पर ऑनलाइन बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी कर रही है। सबसे खास बात तो यह है कि मोबाइल कॉमर्स के बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी तक हो चुकी है। वहीं फैशल की दुनिया में भी कंपनी काफी तेजी से बढ़ रही है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra