'चाइना का एप्‍पल' कही जाने Xiaomi हैंडसेट कंपनी ने तो इंडिया में धूम मचा रखी है. शायद इसे कहते हैं दीवानगी Xiaomi ने अपने थर्ड राउंड में 15000 हैंडसेट बेचने का एनाउंस किया था जो कि चंद सेकेंडो में ही बिक गये.

Xiaomi और फ्लिपकार्ट की हिट जोड़ी
चाइनीज कंपनियों को शायद इंडियन मार्केट में कस्टमर्स को डील करने का तरीका बखूबी आता है. आज इंडियन मार्केट में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां पर चाइनीज ने अपना कब्जा न जमाया हो. इसी राह पर चलते हुये चाइनीज हैंडसेट कंपनी Xiaomi ने इंडियन मार्केट में पूरी तरह से खलबली मचा दी है. कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन Xiaomi Mi3 का जलवा इस तरह बिखेरा कि इंडियन यूजर्स इस फोन के लिये दीवाने से हो गये हैं. Xiaomi ने नंबर वन ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ जो पार्टनरशिप की है, उसका रिजल्ट हमारे सामने है. इसे देखकर तो साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह जोड़ी हो गई सुपरहिट.
12 अगस्त को होगी अगली सेल
Xiaomi Mi3 स्मार्टफोन की इस तरह से बिक्री को देखते हुये कंपनी 12 अगस्त को अगली सेल का एनाउंस कर चुकी है. इसके साथ ही कंपनी ने रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है. जो लोग इस बार चूक गये हों, तो उन्हें निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आप अगली सेल के लिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. गौरतलब है कि जबसे जियाओमी ने अपना स्मार्टफोंस की सेल और मार्केटिंग के लिए ई-कॉमर्स रिटेलर फ्लिपकार्ट से टाइ-अप किया है तब से यह चाइनीज कंपनी बहुत ही कम टाइम में मोस्ट पॉप्युलर हैंडसेट मेकर्स की लिस्ट में शामिल हो गई.
पढ़ें: इससे पहले 5 सेकेंड में बिके थे 20,000 फोन
पढ़ें: जियाओमी ने फ्लिपकार्ट पर लांच किए एमआई3, रेडमी नोट और रेडमी 1S स्मार्टफोन

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari