PATNA : जेडीयू के विधायक सरफराज आलम पर दिल्ली के एक दंपती ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. साथ ही गाली-गलौज और दुव्र्यवहार करने की भी शिकायत की है. नीतीश कुमार के इस विधायक पर आरोप राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान लगा है. वारदात रविवार रात की है. जानकारी के मुताबिक 12423 अप डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ए-4 कोच की बर्थ संख्या 2 व 5 पर दिल्ली के विरेन्दु नगर के रहने वाले इन्द्रपाल सिंह बेदी वाइफ के साथ सफर कर रहे थे. इसी बीच कटिहार रेलवे स्टेशन पर जौकिहाट से जेडीयू विधायक सरफराज आलम पटना के लिए बॉडी गार्ड के साथ चढ़े. इनके पास पटना का टिकट भी नहीं था.

 

नशे में थे विधायक

दंपत्ति का आरोप है कि विधायक ने शराब पी रखी थी। ट्रेन में चढ़ते ही वो उनकी सीट पर बैठ गए। उस वक्त दंपत्ति ने उन्हें नहीं टोका। लेकिन कुछ समय बाद विधायक मोबाइल पर किसी से बात करने लगे। इस दौरान वो जमकर गाली-गलौज कर रहे थे। जिसका इंद्रपाल सिंह बेदी ने विरोध किया। नशे में धुत होने के कारण वो और जोर-जोर से कोच के अंदर शोर मचाने लगे। तब इंद्रपाल की वाइफ ने विरोध शुरू किया। इसके बाद ही विधायक ने दंपति के साथ ही विरोध कर रहे दूसरे पैसेंजर्स के साथ भी दुव्र्यवहार किया. 

 

रेल पुलिस ने शुरू की जांच

पटना जंक्शन पहुंचने से एक घंटा पहले दंपत्ति ने आरपीएफ को मामले की जानकारी दी। फिर आपीएफ ने रेल पुलिस को इंफॉर्म किया। रेल एसपी पीके मिश्र के अनुसार इंद्रपाल सिंह के बयान पर पटना रेल थाने में विधायक के खिलाफ छेड़खानी और दुव्र्यवहार का एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दिल्ली से जुड़ा है, इसलिए पुलिस की एक टीम जांच के लिए दिल्ली जाएगी।

-सुनील कुमार, एडीजी, हेडक्वार्टर

Posted By: Inextlive