बाढ़ के चलते न जाने कितने घर स्‍कूल और गांव बह जाते हैं। ऐसे में बच्‍चों के सामने सबसे बड़ी समस्‍या आती है कि पढ़ाई कहां करे। भारत के पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में बाढ़ का इतना प्रकोप है कि एक शख्‍स ने पानी पर तैरते स्‍कूल ही बना दिए।



रिजवान बताते हैं कि बाढ़ की वजह से उनकी प्रारंभिक शिक्षा में काफी बाधाएं आईं थी। ऐसे में वह इन नए बच्चों को बाढ़ जैसे हालत में पढ़ने के लिए 'तैरते स्कूल' लाए गए हैं। नावों पर चलने वाले इन स्कूल में बच्चो को पर्यावरण, जल प्रदूषण और जैव विविधता जैसे विषयों को खास तौर पर पढ़ाया जाता है।

इस स्कूल की सबसे खास बात यह है कि यहां बच्चों के लिए पढ़ाई के जिए जरूरी सभी संसाधन हैं। इसके लिए इसमें लाइब्रेरी भी बनाई गई है।

इन नावों को नदी किनारे एक जगह लंगर डालकर रोक दिया जाता है ताकि नदी के आसपास रहने वाले बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया कराई जा सके।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari