- गोरखपुर में बढ़ रहा है नदियों का जलस्तर, सुबह से शाम में भी दिख रहा है फर्क

- बाढ़ की वजह से गोरखपुराइट्स को झेलनी पड़ी है मुसीबत

GORAKHPUR: गोरखपुर में पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने शहर के लोगों को काफी राहत दी, लेकिन दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क नेपाल से आने वाले पानी ने लोगों का चैन-व-सुकून छीन लिया है। नेपाल में बारिश की वजह से यहां पर नदियां उफान पर आ गई हैं। लगातार नदियों में पानी बढ़ रहा है। गोरखपुर और आसपास में बहने वाली नदियों की बात करें तो करीब-करीब सभी नदियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं, हालांकि यह अभी खतरे के निशान से नीचे हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से वॉटर लेवल में इजाफा हो रहा है। सुबह से शाम के बीच भी नदियों में बढ़त देखने को मिली है।

कई बार हुई है मुसीबत

2016, 2017 के साथ ही 2018 में बाढ़ ने काफी परेशानी बढ़ाई थी। नेपाल में हुई बारिश की वजह से गोरखपुराइट्स को भीषण तबाही झेलनी पड़ी थी। नेपाल से सटे सिद्धार्थनगर और महराजगंज में बाढ़ ने तबाही मचा डाली, जिसमें सौ से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। वहीं गोरखपुर में भी सैकड़ों गांव डूब गए और हजारों लोग महीनों बेघर रहे। नेपाल के पानी की वजह से गोरखपुर और आसपास के गांव में पानी भरने लगता है, जिससे राप्ती, रोहिन, घाघरा, कुआनो समेत अन्य तमाम नदियां उफनाने लगती हैं।

यह है नदियों का स्टेटस -

नदी जगह डेंजर लेवल 28 जून 8 बजे 28 जून 16 बजे

घाघरा अयोध्या पुल 92.73 मीटर 91.95 मीटर 91.96 मीटर

घाघरा तुर्तीपार 064.1 मीटर 62.67 मीटर 62.78 मीटर

राप्ती बर्डघाट 074.9 मीटर 72.90 मीटर 72.98 मीटर

रोहिन त्रिमोहिनीघाट 082.4 मीटर 79.96 मीटर 80.16 मीटर

Posted By: Inextlive