बाढ़ पीडि़तों की हेल्‍प के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं। असम और पश्चिम बंगाल का संपर्क भी शेष भारत से टूटा रेलवे ने की कई ट्रेनें रद।

एजेंसी: उत्तरी बिहार और सीमांचल के दर्जन भर जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। हर गुजरते दिन के साथ हालात और भयावह होते जा रहे हैं। किशनगंज, अररिया और कटिहार जिले की स्थिति सबसे बदतर हो गई है। लोग घर-बार छोड़कर ऊंची जगह में शरण ले रहे हैं। बाढ़ में अब तक 24 लोग डूब गए। सीएम नीतीश कुमार ने राहत और बचाव के काम के लिए भारतीय वायुसेना से मदद मांगी है। उन्होंने संडे को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में नीतीश कुमार ने उन्हें हालात की जानकारी देते हुए केंद्र सरकार से मदद की अपील की है।

 

धंस गया महानंदा का बांध
वाल्मीकि नगर गंडक बैराज से 4।85 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बाढ़ की समस्या विकराल हो गई है। कटिहार के अमदाबाद के जियामारी के पास पानी के दबाव से महानंदा नदी का बांध धंस गया है। यहां बांध को ठीक करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।  बीडीओए, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जिले के अभियंता भी मौके पर डटे हैं व हालात नियंत्रित होने की बात कह रहे हैं।

 

12 जिलों में स्थिति गंभीर
अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, प। चंपारण, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी में स्थिति गंभीर है।

 

पूर्वोत्तर से टूटा शेष भारत का संपर्क
उत्तर बिहार और बंगाल में बाढ़ के कारण किशनगंज-सिलीगुड़ी-रेल मार्ग ठप हो गया है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को शेष भारत से रेल संपर्क टूट गया है। कटिहार से सिलिगुड़ी के मध्य रेल ट्रैक पर कई जगह पानी आ जाने की वजह से 18 से ज्यादा रेलगाडिय़ों को रविवार को रद करना पड़ा है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि पूर्वोत्तर से शेष भारत की रेल सेवा बाढ़ के कारण ठप हो गई है।

बाढ़ की भयावहता के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने रविवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदीए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से फोन पर बात की। बाढ़ की स्थिति की जानकारी दी और सभी तरह की सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। सीएम ने एनडीआरएफ की दस अतिरिक्त टुकडिय़ां व वायुसेना के हेलीकॉप्टर मांगे हैं।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra