- DLW में वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी की हुई शुरुआत, दो दिनों तक चलेगी ये खूबसूरत प्रदर्शनी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

डीरेका इंटर कॉलेज के ग्राउंड में दो दिवसीय 36वीं वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। इस दौरान चीफ गेस्ट महाप्रबंधक राकेश ऐरन ने फीता काटकर प्रदर्शनी की शुरुआत की।

BHU बना अव्वल

प्रर्दशनी में परमानेंट प्लांट्स इनपाट, कट एलुअल्स, कट रोजेज, किंग एंड क्वीन ऑफ दी शो आदि प्रतियोगिताओं के दौरान बड़ा ही सुंदर दृश्य दिखाई पड़ा। अलग-अलग प्रजातियों के फूल और पौधों से पूरा ग्राउंड भरा हुआ था। इस दौरान व्यक्तिगत प्रतियोगिता में डीरेका सहित पूर्वोतर रेलवे, उत्तर रेलवे, केन्द्रीय कारागार, गेटवे गैंगेज, भेल, तिब्बती यूनिवर्सिटी, बीएचयू, फ्9 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर आदि संस्थानों और नर्सरियों समेत कुल क्ब्7 लोगों ने हिस्सा लिया। किंग ऑफ द शो के लिए कुलपति बीएचयू द्वारा प्रदर्शित एस ऑफ हार्ट प्रजाति के गुलाब को और क्वीन ऑफ शो तिब्बती यूनिवर्सिटी के रिवाईवल प्रजाति के गुलाब को चुना गया। इसके अलावा मेसर्स साई कंस्ट्रक्शन की ओर से बनाया गया शादी का मंडप सर्वश्रेष्ठ चुना गया। इस मौके पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुनीत शर्मा, भंडार नियंत्रक वीके श्रीवास्तव, मुख्य सामग्री प्रबंधक एसके जैन आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive