- एनबीआरआई में लगे फ्लावर शो का समापन

- गुलदाउदी की नई किस्म 'शेखर' आई सामने

LUCKNOW: रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू बिखेर दो दिवसीय रोज एंड ग्लैडियोलस प्रदर्शनी का संडे को समापन हो गया। संडे को वीकेंड होने से बड़ी संख्या में लोग फ्लावर प्रदर्शनी देखने आए। प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत विजेताओं को चीफ गेस्ट वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान विभाग के सचिव डॉ। शेखर सी मांडे ने सम्मानित किया।

नई किस्म 'शेखर'

समापन समारोह के दौरान डॉ। मांडे ने संस्थान द्वारा विकसित गुलदाउदी की एक नई किस्म 'शेखर' को भी जारी किया। गुलदाउदी की यह किस्म दिसंबर आखिरी से मध्य फरवरी के बीच खिलती है। इसके फूल हल्के गुलाबी रंग के होते हैं। उन्होंने इसके साथ संकटग्रस्त प्रजाति संरक्षण केंद्र, बांस गृह एवं कैनाबिस अनुसंधान केंद्र का भी उदघाटन किया एवं एक पत्रिका विज्ञान वाणी का भी विमोचन करने के साथ नई वेबसाइट भी लांच की।

लोगों की रही भीड़

फ्लावर शो में संडे को लोगों की भीड़ रही। मौसम ने साथ दिया तो लोग फैमिली और फ्रेंड्स संग फ्लावर शो देखने पहुंचे। बच्चे जहां फूलों को छूने की कोशिश कर रहे थे, वहीं बड़ों को फूलों की खूबसूरती भा रही थी। इस दौरान फोटो और सेल्फी का भी खूब दौर चला। वहीं पौधों और बागवानी के सामान की भी खूब बिक्री हुई।

बाक्स

एचएएल को सर्वाधिक पुरस्कार

इस बार 26 रनिंग चैलेंज ट्रॉफी, शील्ड, कप और विभिन्न विजेताओं को 291 पुरस्कार दिये गए। इसमें 98 फ‌र्स्ट, 105 सेकंड और 88 कांसलेशन प्राइज दिये गए। एचएएल ने सर्वाधिक 40 पुरस्कार, अधीक्षक राजकीय उद्यान आलमबाग ने 18 पुरस्कार, छावनी परिषद् लखनऊ कैंट ने 22 पुरस्कार अपने नाम किए।

बाक्स

ये बने विजेता

मिर्जा मुक्तदि बेग ठाकुरगंज, कार्यशाला छावनी परिषद दिलकुशा गार्डेन कैंट, महेश कुमार जायसवाल, अरुण कृष्णा एचएएल कोरवा अमेठी, जेपी तिवारी एचएएल, रानी उपसम होटल क्लार्क अवध, अधीक्षक राजकीय उद्यान आलमबाग, महाप्रबंधक एचएएल कोरवा अमेठी, शिवानी सिंह लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज ने ट्रॉफी, शील्ड अपने नाम की।

Posted By: Inextlive