दुबई के हाइटेक किस्‍से तो आपने सुने ही होंगे। वहां के नकली आईलैंड से लेकर मर्सिडीज वाली पुलिस तक सब कुछ दुनिया में काफी फेमस है। लग्‍जरी गाड़ियों वाली पुलिस के बाद अब यहां का फायर डिपार्टमेंट भी काफी हाईटेक हो गया। बैंग बैंग मूवी में जेटपैक्‍स के द्वारा पानी पर उड़ने वाले ऋतिक रोशन को तो आपने देखा ही होगा। ऋतिक तो सिर्फ स्‍टंट कर रहे थे लेकिन दुबई के फायर फाइटर्स तो जेटपैक्‍स के सहारे पानी पर उड़ते हुए जलती गाड़ियों की आग बुझा रहे हैं। फायर फाइटिंग का ऐसा नजारा अब से पहले कभी नहीं और कहीं नहीं देखा गया होगा।

हॉलीवुड एक्श्ान मूवी सा दिखा नजारा
हाल ही में दुबई की एक बिजी रोड पर कार में लगी आग को बुझाने के दौरान जो नजारा दिखा वो किसी हॉलीवुड मूवी से कम नहीं था। दुबई के एक ब्रिज पर इस कार में आग लग गई थी, उसे बुझाने के लिए फायर डिपार्टमेंट की हार्न बजाती गाड़ी नहीं आई, बल्िक नदी में से उड़ते हुए एक फायर फाइटर वाहर आया। उसे हवा में उड़ते हुए ही कार में लगी आग पर पानी की बौछार कर दी। आप जानकर हैरान होंगे ये फायरमैन जेटपैक्स के सहारे हवा में उड़ रहा था और वो हाथ में पानी की भारी भरकम पाइप भी पकड़े हुए था। दुनिया भर में आग बुझाने का यह अनोखा और हाईटेक अंदाज दुबई से पहले दुनिया में कभी नहीं देखा गया। दुबई सिविल डिफेंस सर्विस ने फायर फाइटिंग का यह दमदार वीडियो जारी किया है। इस नई सर्विस को डॉल्फिन नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 30 फीट लंबे ट्रक से कुचलकर भी रही सही सलामत! नजारा देख हिल गए लोग
हेलीकॉप्टर से लटक कर हजारों फीट की ऊँचाई तक बुझा सकते हैं आग
बॉलीवुड मूवी 'बैंगबैंग' में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने जेटपैक्स पर उड़ते हुए खतरनाक स्टंट दिखाए थे, लेकिन दुबई के ये फायर फाइटर जेटपैक्स के सहारे 3 हजार फीट यानि बुर्ज खलीफा से भी ज्यादा ऊँचाई तक उड़कर हाईराइज बिल्डिंग्स में लगी आग को भी बुझा सकते हैं। ये फायरमैन हवा में उड़ते हेलीकॉप्टर को पकड़कर पानी की धार के साथ कितनी भी ऊँचाई पर आग से मुकाबला करने में सक्षम हैं। दुनिया में अपनी तरह की अनोखी, डॉल्फिन नाम की यह फायर सर्विस पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। जरा आप भी तो देखिए इस हाईटेक फायर सर्विस का जानदार नजारा।

 

यह भी पढ़ें- रूस में आसमान से गिरा था उल्कापिंड, आवाज अमेरिका तक गई थी

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra