चौधरी शिवकुमार सिंह स्मारक महाविद्यालय की 30 की परीक्षा कैंसिल

स्टूडेंट्स व कॉलेज प्रशासन ने दस्ते से नकल सामग्री छीन ली थी

KANPUR: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी की परीक्षा में शुक्रवार को उड़नदस्तों ने परीक्षा केंद्रों में नकल कर रहे करीब 50 स्टूडेंट्स को नकल सामग्री के साथ दबोच लिया। कई सेंटरों पर दस्तों के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। चौधरी शिवकुमार सिंह स्मारक महाविद्यालय धाता फतेहपुर की 30 मार्च को होने वाली तीनों पालियों की परीक्षा विवि प्रशासन ने दस्ते की रिपोर्ट पर निरस्त कर दी है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर यादव ने दी।

मैनेजर के रिश्तेदार की जेब से 6 एडमिट कार्ड मिले

बीती 30 मार्च को चौधरी शिव कुमार सिंह महाविद्यालय में सुबह की पाली में जंतु विज्ञान के पेपर में दस्ता पहुंचा तो कॉलेज में नकल की बारिश हो गई। कई टीचर्स के पास से साल्व पेपर मिला। कॉलेज कैंपस में मैनेजमेंट के लोग मिले जिनके पास से मोबाइल व नकल सामग्री के साथ साथ 6 स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड मिले।

ड्राइवर का मोबाइल छीना

दस्ता जब नकल सामग्री लेकर निकलने लगा तो ड्राइवर को मोबाइल छीन लिया गया। दस्ते के मेंबर्स के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया साथ ही नकल सामग्री भी छीन ले गए। दस्ते ने इस कॉलेज की रिपोर्ट दी जिस पर वाइस चांसलर ने इस कॉलेज की उस दिन की तीनों पालियों की परीक्षा निरस्त कर दी।

Posted By: Inextlive