-धीमे निर्माण कार्य के चलते 77.41 करोड़ का बजट बढ़ कर हो गया 171 करोड़

चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का बजट हादसों ने बढ़ा दिया है। 1800 मीटर लंबे फ्लाईओवर को तैयार करने के लिए 77.41 करोड़ का बजट बढ़ कर 171 करोड़ हो गया फिर भी काम तेज गति नहीं पकड़ पाया। तय समय में फ्लाईओवर को कम्प्लीट करने के दावे भी कछुआ चाल में तब्दील हो गए। इतने आराम से काम हो रहा है कि तीन बार निर्माण अवधि की डेट बढ़ाई गई। दिसंबर तक इसके दो लेन से आवागमन शुरू कर देने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन जिस तरह से कार्य हो रहे है उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि न्यू ईयर में ही संभव है। जबकि काशी विद्यापीठ मार्ग पर दूसरे लेन का काम मार्च-2020 तक पूरा करना है।

वर्ष 2015

में हुआ चौकाघाट फ्लाईओवर का विस्तारीकरण

1800

मीटर लंबा है फ्लाईओवर

40

परसेंट काम मई 2018 तक हुआ था

16 मई

2018 को फ्लाईओवर हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी

77.41

करोड़ बजट में पास हुआ था फ्लाईओवर

171

करोड़ बजट में अब बन रहा फ्लाईओवर

Posted By: Inextlive