वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने वेतन से 1 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड को दान कर दिए हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपने वेतन से 1 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड को दान कर दिए हैं, जिसे कोरोना वायरस महामारी से निपटने में धन जुटाने के लिए बनाया गया गया है। अपनी बैंक शाखा को दिए गए निर्देश में उन्होंने कहा, 'मैं FM CARES को 1 लाख रुपये की राशि दान करना चाहता हूं। इसलिए, कृपया मेरे खाते से 1 लाख रुपये डेबिट करें और उन्हें पीएम केयर्स फंड में जमा करें।' वहीं, एक ट्वीट में कहा गया है, 'श्रीमती सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अपने वेतन से 1 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दान किए हैं।'

भाजपा ने सभी सांसदों को दान करने के लिए कहा

इससे पहले, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पिछले सप्ताह अपने एमपीएलएडीएस से 1 करोड़ रु दान करने की बात कही थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी घोषणा की थी कि उसके सभी संसद सदस्य (सांसद) केंद्र के राहत कोष में एक महीने के वेतन का योगदान देंगे वर्तमान में पार्टी के पास 386 सांसद हैं - लोकसभा में 303 और राज्यसभा में 83। संसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के सदस्यों के हिस्से के रूप में एक सांसद को हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

Posted By: Mukul Kumar