जंक्शन पर एफओबी निर्माण के लिए रखा गया गर्डर

ALLAHABAD: इलाहाबाद जंक्शन के सिविल लाइंस साइड बन रहे एफओबी का गर्डर रखने के चलते रविवार को आधा दर्जन ट्रेनें लेट हो गई तो दो कैंसिल हुई। प्लेटफार्म एक और दो के बीच गर्डर रखने के बाद रविवार को प्लेटफार्म नंबर 02- 03 और 04-06 व यार्ड के बीच गर्डर रखे गए। बता दें कि प्लेटफार्म नंबर एक से 11 को जोड़ने के लिए एफओबी का काम जोरों पर चल रहा है।

कौन-कौन ट्रेनें हुई प्रभावित

रविवार को अप लाइन में दोपहर 1.35 से 3.05 बजे तक व डाउन लाइन में दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक लिया गया। ब्लाक के दौरान प्लेटफार्म नंबर 02/03 एवं 04/06 के बीच 05 बड़े गर्डर 23.3 मीटर लंबे व प्लेटफार्म नं 04/06 और यार्ड के बीच 18.5 मीटर के 05 गर्डर रखे गए। जिससे 53345/53346 चोपन-इलाहाबाद पैसेंजर चुनार-इलाहाबाद के बीच कैंसिल रही। ट्रेन 63237/63238 दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन- सूबेदारगंज मेमू ट्रेन निरस्त रही। वहीं 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस टूण्डला-इलाहाबाद के बीच 185 मिनट, 18102 जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस कानपुर-इलाहाबाद के बीच 120 मिनट, 12506 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस कानपुर-इलाहाबाद के बीच 110 मिनट, 12324 आनंद विहार टर्मिनल हावड़ा एक्सप्रेस कानपुर-इलाहाबाद के बीच 60 मिनट रेगुलेट की गई।

Posted By: Inextlive