जीरो विजिबिलिटी से रेंगती चली ट्रेनें, कईयों की शादी छूटने से बची

घंटों लेट आयीं कई ट्रेनें, ऑफिस इंप्लाई हो मार्क हो गए अब्सेंट

ALLAHABAD: दिसंबर और जनवरी के महीने में अगर आपने किसी खास की शादी में शामिल होने का प्रोग्राम बना रखा है तो एक-दो दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी लेने के साथ ही एक-दिन पहले ही पहुंचने का प्रयास करें। क्योंकि कोहरे की जबर्दस्त मार के चलते ट्रेनें कछुआ चाल चल रही हैं। कहीं ऐसा न हो कि आपके पहुंचने से पहले ही बारात निकल जाए और आपके सारे अरमान धरे के धरे रह जाएं। गुरुवार को दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों से इलाहाबाद आ रहे पैसेंजर्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

दोपहर बाद आई प्रयागराज

सहालग के चलते इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ है। कोई दोस्त की शादी में शामिल होने तो कोई रिलेशन में पड़े फंक्शन में आ-जा रहा है। पूरे उत्तर भारत में छाया कोहरा सफर की राह में बाधा बन रहा है। पिछले तीन दिनों से ट्रेनों के संचालन पर इसका व्यापक असर है। कोहरे की वजह से गुरुवार को भी दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें घंटों लेट रहीं। सुबह सात बजे इलाहाबाद आने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस करीब आठ घंटा लेट दोपहर सवा तीन बजे इलाहाबाद पहुंची। यही नहीं सुबह की ट्रेनें दूरंतो एक्सप्रेस ढाई बजे और रीवां एक्सप्रेस साढ़े तीन बजे के बाद इलाहाबाद पहुंचीं।

कोहरे ने करा दिया अनुपस्थित

कानपुर से पर डे इलाहाबाद आने वाली कानपुर इलाहाबाद इंटरसिटी गुरुवार को करीब छह घंटे लेट हो गई। इससे कानपुर से इलाहाबाद आने वाले नौकरी पेशा लोगों, दुकानदारों व छात्रों को काफी दिक्कत हुई। पूरा दिन ट्रेन में ही बीत गया। इसकी वजह से सैकड़ों कर्मचारी गुरुवार को ऑफिस में अब्सेंट हो गए।

आई कनेक्ट

ट्रेन की लेट लतीफी ने तो सारा प्लान बेकार कर दिया। ऑफिस से किसी तरह छुट्टी लेकर दोस्त की शादी में आने का प्लान बनाया। सुबह पहुंचना था, शाम को पहुंचा। अब कुछ घंटों बाद उसकी बारात उठनी है। ये तो अच्छा हुआ कि दोपहर बाद ही सही, ट्रेन पहुंच तो गई, नहीं तो बारात उठने के बाद ही पहुंचता।

महेंद्र सिंह

निवासी दिल्ली

आज हमारे खास दोस्त जानसेनगंज के रहने वाले संदीप सक्सेना की शादी है। जिसमें शामिल होने के लिए हमें सुबह इलाहाबाद पहुंचना था, पूरा दिन निकल गया। वहीं ट्रेन में न पानी मिला और न ही कुछ खाने-पीने का सामान। किसी तरह इलाहाबाद पहुंच तो गए। लेकिन अब दिल्ली कैसे पहुंचेंगे इस बात की टेंशन है। क्योंकि गरीब रथ से रिटर्निग का टिकट था, जो कैंसिल हो गई है। संदीप सक्सेना की ये शादी हमेशा याद रहेगी।

बाएं से दाएं

- विपिन, आयुष अग्रवाल, भरत भारद्वाज, विमल द्विवेदी

रेलवे को हाईटेक किए जाने की बात कही जाती है। रेल मंत्री भी आए दिन दावा करते हैं। लेकिन ये बड़े दुख की बात है कि रेलवे का सिस्टम जैसे पहले था, वैसा ही आज भी है। कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार पर कोई फर्क न पड़े इसका इंतजाम नहीं किया जा सका है।

डा। ई सिंह

ट्रेन की लेटलतीफी से काफी दिक्कत हुई। गाजियाबाद से रवाना होने के बाद देर रात में ट्रेन कछुआ चाल से चली। वहीं सुबह ट्रेन के कानपुर पहुंचने से पहले ही कोच का पानी खत्म हो गया। जिसे भरा नहीं गया। वहीं साफ-सफाई करने भी कोई नहीं आया। सुबह सात बजे पहुंचना था, तीन बजे पहुंचे हैं। अब तो बस सब कुछ जल्दी-जल्दी निबटाना पड़ेगा।

बृजेश त्रिपाठी

निवासी गाजियाबाद

कोहरे की वजह से ट्रेन लेट होने से काफी दिक्कत हुई। अब असली समस्या ये है कि मुझे इलाहाबाद से करीब 80 किलोमीटर दूर जाना है। प्रतापगढ़ तक तो पहुंच जाऊंगा। लेकिन प्रतापगढ़ से 30 किलोमीटर दूर जहां जाना है, वहां शाम को साधन नहीं मिलेगा और मैं पहुंच नहीं पाऊंगा। जबकि मेरे भांजे की आज ही शादी है।

राम नवल यादव

निवासी दिल्ली

कुछ यूं रही ट्रेनों की लेट लतीफी

12817- हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस- 5 घंटा

12395- जियारत एक्सप्रेस- 8.10

12581- नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस-8.30

12670- गंगा कावेरी एक्सप्रेस- 5.30 घंटा

12501- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- छह घंटा

12988- सियालदह एक्सप्रेस- 8 घंटा

12310- पटना राजधानी एक्सप्रेस- 10 घंटा

11107- बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस- 3 घंटा

12560- शिवगंगा एक्सप्रेस 6.30 घंटा

13007- तूफान एक्सप्रेस- 7 घंटा

13008- तूफान एक्सप्रेस- 12 घंटा

12561- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस- 9 घंटा

12948- अजीमाबाद एक्सप्रेस- 5 घंटा

12402- मगध एक्सप्रेस- 8 घंटा

12815- नंदन कानन एक्सप्रेस- 5 घंटा

18101- मूरी एक्सप्रेस- पांच घ्ाटा

12302- कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस 14 घंटा

12428- आनंद विहार रीवां एक्सप्रेस 7 घटा

12802- पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 10 घंटा

15559- जन साधारण एक्सप्रेस- 6 घंटा

12304- पूर्वा एक्सप्रेस- 17.30 घंटा

12582- नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस- 11 घंटा

02396- आनंद विहार-धनबाद सुपरफास्ट- 11.30 घंटा

14164- संगम एक्सप्रेस- 4.30 घंटा

12418- प्रयागराज एक्सप्रेस 8.30 घंटा

22442- कानपुर-इलाहाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस- 3 घंटा

12276- दूरंतो एक्सप्रेस 8 घंटा

12311- हावड़ा दिल्ली-कालका मेल-5 घंटा

12874- आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस-10 घंटा

14006- लिच्छवी एक्सप्रेस- 40 घंटा

12401- मगध एक्सप्रेस- 17 घंटा

12502- पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति- 12 घंटा

12404- जयपुर इलाहाबाद एक्सप्रेस 15.30 घंटा

14116- हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस- 12 घंटा

12874- आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस- 15 घंटा

14056- ब्रह्मापुत्र मेल- 11 घंटा

14126- सरयू एक्सप्रेस- 11 घंटा

Posted By: Inextlive