-14 फ्लाइट निरस्त, दर्जन भर लेट

-मेट्रो सिटीज से कैंट पहुंचने वाली कई ट्रेंस का बिगड़ा शेड्यूल

घने कोहरे के चलते विमानों का आवागमन सोमवार को भी प्रभावित रहा। इंडिगो तथा स्पाइसजेट एयरलाइंस के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु से वाराणसी आने और जाने वाले कुल 14 उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। वहीं दर्जन भर विमान दो से पांच घंटे तक विलंबित रहे। लगातार विमान विलंबित होने के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

ये फ्लाइट रही कैंसिल

6ई713 कोलकाता - वाराणसी

6ई968 बेंगलुरु - वाराणसी

6ई578 मुंबई - वाराणसी

6ई712 मुंबई - वाराणसी

6ई176 दिल्ली - वाराणसी

6ई716 वाराणसी - कोलकाता

6ई 6635 वाराणसी - दिल्ली

6ई711 वाराणसी - मुंबई

6ई579 वाराणसी - मुंबई

6ई499 वाराणसी - बेंगलुरु

एसजी 3338 कोलकाता - वाराणसी

एसजी 2538 दिल्ली - वाराणसी

एसजी 3329 वाराणसी-कोलकाता

एसजी 2420 वाराणसी-दिल्ली

घट गई यात्रियों की संख्या

घने कोहरे के चलते विमान सेवा रद्द करने के साथ ही कई विमान विलंबित चल रहे हैं जिसके चलते विमान यात्रियों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में प्रतिदिन जहां 11 हजार व उससे अधिक यात्रियों का आवागमन हो रहा था वहीं अब यह संख्या कम होकर प्रतिदिन 8 हजार तक पहुंच गयी है।

नौ घंटे तक लेट हुई ट्रेंस

कैण्ट स्टेशन पर विभिन्न जगहों से आने वाली व यहां से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेंस एक से नौ घण्टा तक लेट से चल रहीं हैं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुरी से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संख्या 12875 नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब नौ घण्टे लेट से चल रही है। वहीं नई दिल्ली से मंडुवाडीह आने वाली शिवगंगा अपने निर्धारित समय से 25 मिनट लेट से आयी। इसके साथ ही नई दिल्ली से मंडुआडीह आने वाली सुफरफास्ट चार घण्टे देरी से पहुंची। ट्रेन संख्या 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घण्टा लेट से कैण्ट स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 13010 देहरादून से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घण्टा लेट से गंतव्य की ओर रवाना हुई। ट्रेन संख्या 13006 अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से तीन घण्टा लेट से आयी। ट्रेन संख्या 12356 जम्मूतवी से राजेन्द्र नगर जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घण्टा लेट से आयी। ट्रेन संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारत समय से तीन घण्टा लेट से आयी। ट्रेन संख्या 14864 जोधपुर से वाराणसी आने वाली मरुधर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से नौ घण्टा लेट से चल रही थी। ट्रेन संख्या 13208 जम्मूतवी दुर्ग अपने निर्धारित समय से ढाई घण्टा लेट से चल रही थी। वहीं ट्रेन संख्या 14853 मरुधर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 11 बजे रात को रवाना हुई।

Posted By: Inextlive