Patna: 'कश्मीरी ठंड' का असर अभी से ही पटना में भी दिखने लगा है. सर्द हवाओं ने राजधानी को अपने 'आगोश' में लेना शुरू कर दिया है. गुरुवार सुबह से ही ठंडी हवाओं के बयार ने लोगों को उलेन कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया.


इस बार कंपकंपाती ठंड पड़ सकती हैराजधानी में इस ठंडी मौसम का दूसरा दिन था, जो दोपहर 1 बजे तक देखने को मिला। ठंड को देखकर पटनाइटस यह अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार कंपकंपाती ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग के डायरेक्टर एके सेन ने बताया कि शीतलहर चलने की वजह से पारा उतार पर है। अगले तीन चार दिन कोहरे की रहने की संभावना बन रही है। ठंड का असर और अधिक होगाकोहरे का असर खत्म होते ही ठंड का असर और अधिक होगा। गुरुवार को 11 बजे हल्की धूप निकली थी, पर पूरे दिन धूप का असर कम दिखने को मिला। तापमान में गिरावट की वजह से पब्लिक के खानपान व पहने में असर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार विजिविलिटी लेवल सौ मीटर दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में सुबह देर तक छाया रहेगा।Precautions while driving in Fog
1. इस कोहरे में स्लो स्पीड में चलें। कोशिश करें कि बीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही गाड़ी चलाएं। ड्राइव करने वालों को ऐसे भी रोड पर चल रहे ब'चे और जानवर नहीं दिख पाते हैं, जिससे हादसे की पॉसिब्लिटी बढ़ जाती है।


2. ड्राइव करते वक्त गाड़ी का शीशा डाउन रखें और रेडियो या म्यूजिक सिस्टम भी बंद रखें। कोहरे में आवाज भी कम सुनाई पड़ती है, सो केयरफुली सुनें और चलें। 3. जो रोड फैमिलियर नहीं हो, वहां पॉसिबल हो तो रुक-रुक चलें। कोहरे में रोड पर के गड्ढे नहीं दिखाई पड़ते हैं, जिससे एक्सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है। ओवरटेक तो बिल्कुल ही न करें।4. फॉग में कोशिश करें कि बाइक या गाड़ी की डीप लाइट ही जलाएं, क्योंकि रेग्युलर लाइट उतनी रोशनी नहीं पाती है, जिससे आपको अ'छे से दिखता भी नहीं है। 5. अपनी बाइक या गाड़ी के स्पीडोमीटर पर टाइम टू टाइम नजर रखें। दूसरी गाडिय़ों के बीच डिस्टेंस बनाए रखें।

Posted By: Inextlive