Patna: अध्यक्ष महोदय फॉगिंग मशीन अब दुर्लभ हो गई है. पहले फॉगिंग करने आते थे तो सिग्नेचर करवाते थे उसके बाद हमलोग एरिया के हिसाब से फॉगिंग करवाते थे. लेकिन अब तो कोई आता भी नहीं है.


14 लिटर डीजल का प्रावधान


अगर आता भी है तो सिग्नेचर भी नहीं करवाता है। निगम जिंदगी नहीं, मौत बांट रहा है सर, क्योंकि फॉगिंग करने में दवा की जितनी मात्रा मिलानी चाहिए उतनी नहीं मिलाकर उसमें पानी मिला दिया जाता है। एक दिन मैं जा रही थी और कदमकुआं के आसपास फॉगिंग मशीन की गाड़ी गुजर रही थी। मैं रोककर उससे पूछी तो उसने बताया कि किस तरह से फॉगिंग का खेल चल रहा है। ड्राइवर ने बताया कि एक वार्ड के लिए 14 लिटर डीजल देने का प्रावधान है, लेकिन अभी 5 लिटर ही मिलता है। दवा में पानी मिलाकर डाला जाता है। साथ ही यह भी हिदायत दी जाती है कि मेन सड़क से होकर लौट आना है। अब आप ही बताइए फॉगिंग देने के नाम पर यह क्या हो रहा है। यह आपबीती वार्ड 38 की काउंसलर सुषमा साहू की है। इन्होंने बोर्ड को बताया कि फॉगिंग की कमी से मच्छर का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। वो एडिस मच्छर क्या मारेगा

फॉगिंग का असर भी कम होने लगा है और वार्ड के हर एरिया में प्रॉपर छिड़काव भी नहीं होता है। जिस फॉगिंग से मलेरिया का मच्छर नहीं मर रहा है वो डेंगू के एडिस मच्छर को कैसे मार पाएगा। फॉगिंग को लेकर हर वार्ड के काउंसलर ने बोर्ड की बैठक में अपनी शिकायत दर्ज करवायी और कहा कि जल्द से जल्द एरिया में फॉगिंग करवाई जानी चाहिए। इस पर कमिश्नर कुलदीप नारायण ने ऑफिसर को हिदायत दी कि वो हर दिन चार से पांच राउंड फॉगिंग करवाएं।30 दिन बाद आएगी 70 मशीन मीटिंग में फॉगिंग मशीन की खरीदारी के मसले पर कुलदीप नारायण ने बताया कि सप्लायर को एक महीने पहले ऑर्डर दिया गया है। लेकिन अब तक वो नहीं दे पाया है। बताया गया है कि 20-25 दिन के भीतर वो फॉगिंग मशीन उपलब्ध करा देगा। इसके बाद हर वार्ड की प्राब्लम दूर हो जाएगी। जानकारी हो कि फॉगिंग मशीन के मसले पर बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ और एक महीने लेट पर काउंसलर ने नाराजगी भी जताई।कमिश्नर ने काउंसलर को किया अवेयर

डेंगू के मसले पर निगम कमिश्नर कुलदीप नारायण ने बताया कि डेंगू के मच्छर रात में नहीं काटते हैं। वो दिन में काटते हैं। वो गंदे पानी में नहीं फैलते हैं। वो साफ पानी में पनपते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप कूलर, गमला या आसपास के जलजमाव पर ध्यान रखें और उसे साफ करते रहें। क्योंकि डेंगू इसी से फैलता है। निगम कमिश्नर ने बताया कि निगम जल्द ही इसको लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाएगा।

Posted By: Inextlive